देश में करोड़ों की संख्या में किसान खेती करते हैं. इनमें से बहुत से किसान ऐसे हैं जो खेती के जरिए बहुत ज्यादा आमदनी नहीं अर्जित कर पाते हैं. इन किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है. इसके लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है.
यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती के खर्चों में मदद करने के लिए बनाई गई है. हाल ही में इस योजना की 20वीं किस्त जारी की गई है. अब कुछ ही महीनों के अंतराल पर अगली यानी 21वीं किस्त जारी की जाएगी. लेकिन उससे पहले किसानों को यह काम करवाना जरूरी है. जिन किसानों का यह काम पूरा नहीं हुआ है. उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी.
किसानों को यह काम करवाना जरूरी
पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी काम समय पर करवाने होते हैं. सबसे महत्वपूर्ण काम है e-KYC. अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. अबतक सभी किस्त समय से आपके खाते में आती गई है. तो फिर अगली किस्त भी आए इस बात की गारंटी नहीं है.
यह भी पढ़ें: हर महीने मिलेगी आपको 5000 रुपये की पेंशन, जानें इस सरकारी योजना के बारे में
क्योंकि जिन किसानों ने e-KYC नहीं करवाई है. उनको मिलने वाला लाभ अटक सकता है. इसलिए अगर e-KYC नहीं करवाई है. बिना देर किए इस काम को सबसे पहले करवा ले. आप योजना के ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शोरूम से निकालने के बाद कितने साल चला पाएंगे कार? बदल गए हैं नियम
इन वजहों से भी अटक सकती है किस्त
सिर्फ e-KYC ही नहीं बल्कि किसानों को अपने बैंक खाते, आधार और अन्य व्यक्तिगत जानकारी पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर इनमें कोई गलती या अपडेट न हो तो किस्त अटकने के चांस हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन या दस्तावेज सही तरीके से न होने पर भी किस्त रुक सकती है. कई बार देखा गया बैंक अकाउंट में टेक्निकल प्रॉब्लम या बैंक अकाउंट बंद होने की वजह से भी किस्त नहीं मिलती. इसलिए इन सब बातों का ध्यान रखें और कोई कमी रह गई है तो उसे तुरंत पूरा करवा लें.
यह भी पढ़ें: 4 लोगों का स्लीपर में टिकट कराया और एक टिकट सेकेंड एसी में हो गया अपग्रेड, क्या बाकी तीनों भी एसी में कर पाएंगे सफर?