भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. लेकिन इनमें से बहुत से किस ऐसे हैं जो आज भी खेती के जरिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं. ऐसे गरीब और जरूरतमंद किसानों को भारत सरकार आर्थिक सहायता देती है. सरकार की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए किसानों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
अब तक इस योजना के जरिए करोड़ों किसानों को लाभ मिल चुका है. योजना में अब तक कुल 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 20वीं किस्त इसी महीने 4 अगस्त को जारी की गई थी. अब किसानों को 21वीं किस्त इंतजार है. अगर आप भी हैं पीएम किसान योजना के लाभार्थी. तो इस तरह करें चेक आपके खाते में 21वीं किस्त आएगी या नहीं.
कैसे करें चेक आपके खाते में अगली किस्त आएगी या नहीं?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है. यानी सालाना कुल 6000 रुपये. अगर आप जानना चाहते हैं कि अगली किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं. तो जब किसी जारी होने वाली हो तब आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. फिर Farmers Corner में Beneficiary Status चुनें.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर इन लोगों को मिलेगा दिल्ली मेट्रो का फ्री टिकट, सफर पर निकलने से पहले जान लें जरूरी बात
यहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें. स्क्रीन पर पिछली किस्त का स्टेटस और अगली किस्त का अपडेट दिख जाएगा. अगर स्टेटस में FTO Generated या Payment Sent लिखा है, तो रकम जल्द मिलेगी. अगर Pending या Rejected दिखे. तो किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: नागरिकता साबित करने के लिए जरूर होना चाहिए ये डॉक्यूमेंट, कहीं आधार-पैन और वोटर आईडी के भरोसे तो नहीं बैठे आप?
इन वजहों से अटक सकती है किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कई वजहों से अटक सकती है. सबसे आम वजह है ई-केवाईसी पूरा न होना और किसान आईडी का अपडेट न होना. तो कई लोगों के बैंक खाते में आधार लिंक नहीं होता. कुछ के बैंक खाते में जानकारी मिसमैच होती है. इसके अलावा जमीन का रिकॉर्ड स्टेट पोर्टल पर अपडेट न होना.
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन या गलत डाॅक्यूमेंट अपलोड होने से किस्त रिजेक्ट हो जाती है. अगर स्टेटस में आपको Pending या Rejected नजर आए तो तुरंत नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर या फिर कृषि विभाग कार्यालय जाएं. ई-केवाईसी न हो तो तुरंत उसे करवा लें.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड में खत्म हो गई इलाज की लिमिट तो कैसे होगा फ्री इलाज, जानें क्या हैं इसके नियम