इस देश इस साल 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में इस दिन लाल किले पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस मौके पर हजारों लोग किले पर जुड़ते हैं, जिनमें कई स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी और आम नागरिक भी शामिल होते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. खास बात यह है कि समारोह में शामिल होने वाले कुछ मेहमानों के लिए इस दिन मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी मिलेगी.
सुबह 4 बजे से चलेंगी मेट्रो सेवाएं 15 अगस्त को सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य दिनों से पहले सुबह 4 बजे से शुरू होगी. शुरुआती 2 घंटे यानी सुबह 4 से 6 बजे के बीच ट्रेनें हर 30 मिनट पर चलेंगी. जबकि उसके बाद पूरे दिन सामान्य समय-सारणी ही लागू होगी.
निमंत्रण पत्र धारकों को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा लालकिले पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने वालों के लिए डीएमआरसी ने विशेष सुविधा दी है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वैध निमंत्रण पत्र रखने वाले मेहमानों को मुफ्त यात्रा के लिए कर कोड प्रदान किए जाएंगे. इन टिकटों का खर्च रक्षा मंत्रालय वहन करेगा. इस सुविधा का लाभ लेकर मेहमान आसानी से समारोह स्थल तक पहुंच सकेंगे और वापसी भी कर सकेंगे.
कौन से स्टेशन होंगे सुविधाजनक लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक है. समारोह में आने वाले लोगों को इन्हीं स्टेशनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा को सख्त किया गया है.
यात्रियों के लिए सलाहसीआईएसएफ और डीएमआरसी ने यात्रियों से समय से पहले स्टेशन पहुंचने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही समारोह के कारण आसपास के कई रूटों पर यात्रा प्रतिबंध रहेगा. इसलिए यात्रा से पहले रूट की जानकारी लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- भारत के इन जिलों में 15 अगस्त को नहीं दो दिन बाद मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानें क्यों?