स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी पहलू होता है. जिंदगी में कब कौन सी बीमारी इंसान को परेशान कर दे यह बिल्कुल कहा नहीं जा सकता. बीमारियों के इलाज में लोगों के अक्सर बहुत से पैसे खर्च हो जाते हैं. इसलिए लोग पहले ही इसका इंतजाम कर के चलते हैं. कई लोग पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस पाॅलिसी ले लेते हैं. लेकिन सभी लोगों के पास इतने पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं.
ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों के भारत सरकार की ओर से लाभ दिया जाता है. सरकार की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना चलाई जा रही है. इसके जरिए सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का फ्री इलाज देती है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि अगर आयुष्मान कार्ड की अगर लिमिट खत्म हो गई. तो फिर फ्री इलाज कैसे मिलेगा. जानें क्या हैं इसके लिए नियम.
लिमिट खत्म हो जाए कैसे होगा फ्री इलाज?
आयुष्मान कार्ड की लिमिट एक साल के लिए तय होती है. यानी एक साल के दौरान ही आप तय 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं. अगर आप यह लिमिट पूरा कर लेते हैं. तो फिर आपको अगली लिमिट एक्टिव होने तक इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को लालकिला के लिए यहां से मिलेगी बस, मेट्रो और कैब, नोट कर लीजिए पूरी डिटेल
आपको बता दें एक साल के बाद यह नया टेन्योर शुरू होता है. और उसके बाद ही आप फिर से फ्री ट्रीटमेंट का फायदा उठा सकते हैं. इसलिए कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है. बड़े या गंभीर इलाज से पहले लिमिट के बारे में आपको पहले ही पता कर लेना चाहिए. नहीं तो मुश्किल हो सकती है.
क्या लिमिट बढ़ सकती है?
आयुष्मान कार्ड की लिमिट को लेकर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इसे बढ़ाया नहीं जा सकता. तो आपको बता दें आयुष्मान कार्ड की सालाना लिमिट तय होती है. और इसे बढ़ाया नहीं जाता. सरकार ने इस योजना के तहत हर लाभार्थी को बराबर लाभ देने के लिए फिक्स्ड लिमिट तय की है. अगर किसी का सालभर का लिमिट खत्म हो जाए. तो अगले टेन्योर की शुरुआत तक इंतजार करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी-विजय सिन्हा की तरह आपके पास भी तो नहीं हैं दो वोटर आईडी कार्ड, ऐसे कर सकते हैं पता
हालांकि गंभीर बीमारी या स्पेशल केस में अस्पताल और राज्य सरकार अलग से एक्स्ट्रा कवरेज या फंडिंग की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. लेकिन यह हर मामले में लागू नहीं होता. इसलिए आयुष्मान योजना में कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें.
यह भी पढ़ें: आजकल आप भी कर रहे हैं पतंगबाजी? इन नियमों को जान लीजिए वरना उठा ले जाएगी पुलिस