देश में करोड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं. जिन्हें भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिया जाता है. साल भर में किसानों को सरकार की 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जिसमें 2000 की तीन किस्तें भेजी जाती हैं. सरकार की ओर से अब तक कुल 19 किस्तें भेजा जा चुकी हैं.
करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार था. जो अब पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश का वाराणसी से लाभार्थी किसानों के खाते में 20वीं किस्त के पैसे जारी कर दिए हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. तो आप भी घर बैठे पता कर सकते हैं आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं.
इस तरह चेक करें 20वीं किस्त के पैसे आए या नहीं
पीएम मोदी ने देश के 9.7 करोड़ों किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में आई या नहीं. तो यह पता करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां Farmer Corner सेक्शन में जाकर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जहां आपसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर भरने को कहा जाएगा. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी किस्त की पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी.
यह भी पढ़ें: आज से बदल गए हैं UPI के ये नियम, बार-बार बैलेंस चेक करने की आदत है तो पढ़ लें पूरी खबर
किस्त के पैसे नहीं आए तो क्या करें?
अगर आपके खाते में पीएम किसान की किस्त नहीं आई है. तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपने ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंक और जमीन से जुड़ी जानकारी समय पर अपडेट की है या नहीं. अगर इनमें से कोई भी अधूरी या गलत है. तो किस्त रुक सकती है. इसके बाद आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर Beneficiary Status में अपना स्टेटस चेक करें.
यह भी पढ़ें: सेकेंड क्लास में बुक कराया है टिकट तो चेक कर लें बैग का वजन, ट्रेन में इतना ही सामान ले जा सकते हैं आप
वहां e-KYC, Aadhaar और Land Seeding में 'No' दिख रहा है तो आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अगर सब कुछ सही है फिर भी पैसा नहीं आया. तो आप जिले के कृषि कार्यालय से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस एक सर्टिफिकेट के चलते बंद हो सकती है आपकी पेंशन, जान लीजिए काम की बात