इस एक सर्टिफिकेट के चलते बंद हो सकती है आपकी पेंशन, जान लीजिए काम की बात
कई बार लोग पेंशन से जुड़ी एक जरूरी प्रक्रिया को नजरअंदाज कर देत हैं. जिससे उनकी पेंशन रुक जाती है. और उनके अकाउंट में पैसे आना बंद हो जाते हैं. ऐसे में लोग घबरा जाते हैं, बैंक या दफ्तर के चक्कर काटते हैं. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है.
देश में पेंशन को लेकर नियम तय किए गए हैं. पेंशन लेने वाले हर शख्स को हर साल एक जरूरी कागज जमा करना होता है. जिसकी अनदेखी करना भारी पड़ सकता है. इसे समय पर ना जमा किए तो दिक्कत शुरू हो जाती है.
इस जरूरी डाॅक्यूमेंट को जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट भी कहा जाता है. पेंशन पाने वाले हर व्यक्ति को इसे साल में एक बार जमा करना होता है. अगर आप यह सर्टिफिकेट तय समय पर नहीं देते. तो बैंक आपकी पेंशन रोक सकता है. इसलिए इस काम को करना जरूरी है.
सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए हैं. आप चाहें तो बैंक जाकर जमा कर सकते हैं या डिजी लॉकर, उमंग ऐप जैसे प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन भी भेज सकते हैं. लेकिन बहुत बार देखा गया है कि लोग तकनीकी दिक्कतों या अलग वजहों से इसे समय पर जमा नहीं कर पाते.
अगर सर्टिफिकेट नहीं जमा हुआ तो पेंशन रुकती है. जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें हर साल नवंबर तक यह सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है. कुछ विशेष मामलों में समय सीमा बढ़ाई जा सकती है.
अगर इसे समय रहते जमा नहीं करवाया गया तो पेंशन रुक सकती है. हालांकि बाद में इसे दोबारा चालू करवाया जा सकता है. लेकिन इसमें वक्त लगता है. इस दौरान जरूरी खर्चों के लिए पैसे की तंगी भी हो जाती है. जो पेंशनर्स के लिए सही नहीं होती है. इसलिए इस काम को हर साल करवाना लेना जरूरी है.