PM Kisan Samman Nidhi: देश की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. लेकिन सभी किसान खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पाते हैं. इन्हीं किसानों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
यह रकम सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. और अब तक इसकी 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब किसानों की नजरें 21वीं किस्त पर टिकी हुई हैं. जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कई लोगों के मन सवाल यही है कि यह किस्त कब जारी होगी. क्या दिवाली से पहले किसानों को इसका फायदा मिल पाएगा. जान लीजिए क्या है लेटेस्ट अपडेट.
क्या दिवाली से पहले जारी होगी अगली किस्त?
किसान योजना में लाभ ले रहे करोड़ों किसानों के मन यह सवाल है कि क्या दिवाली से पहले 21वीं किस्त जारी होगी या नहीं. अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चा जरूर जारी है. योजना के नियमों पर नजर डालें तो किस्त हर 4 महीने के अंतराल पर भेजी जाती है. 20वीं किस्त अगस्त में जारी हुई थी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में गलती से भूल गए सामान तो ऐसे ले सकते हैं वापस, जान लें काम की बात
ऐसे में अगली किस्त का समय दिसंबर के आसपास बनता है. दूसरी ओर दिवाली इस बार अक्टूबर में आ रही है. ऐसे में इस बार त्योहार से पहले किसानों के खाते में किस्त पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है. हालांकि किसानों की उम्मीदें बनी हुई हैं और सबकी नजरें सरकार की घोषणा पर टिकी हैं.
इस वजह से दिवाली पर मिल सकते है पैसे
चार महीनों के अंतराल के हिसाब से जहां दिवाली पर किस्त मिलना मुश्किल है. मगर वहीं पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो ऐसा लगता है कि किस्त दिवाली के आसपास जारी हो सकती है. क्योंकि पिछले कुछ सालों के आंकडे ऐसा कहते हैं. साल 2022 से लेकर साल 2024 तक किस्तें अक्टूबर-नवंबर में जारी की गई हैं.
यह भी पढ़ें:हरियाणा की महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2100, जानें किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है और संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस दौरान ही अगली किस्त जारी कर सकती है. क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार किसानों के खाते में पैसा डाल सकती है. इसी वजह से अक्टूबर में किस्त मिलने की भी उम्मीद दिख रही है.
यह भी पढ़ें: डीडीए की आवास योजना में शुरू हो गया पंजीकरण, जान लें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस