ट्रेन में गलती से भूल गए सामान तो ऐसे ले सकते हैं वापस, जान लें काम की बात
कई बार जल्दी-जल्दी में सफर करते हुए बैग या कोई जरूरी चीज ट्रेन में ही छूट जाती है. उतरने के बाद जब ध्यान आता है. तो सबसे बड़ा डर यही होता है कि अब यह मिलेगा या नहीं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे में कैसे वापस मिल सकता है आपका सामान.
इस तरह के मामलों में अक्सर लोग घबरा जाते हैं. क्योंकि उन्हें पता नहीं होता ऐसे में क्या करना चाहिए. और इसी वजह से लोगों से देरी हो जाती है. जिससे सामान वापस मिलने के चांस कम हो जाते हैं. अगर तुरंत सही जगह सूचना दी जाए तो चांस ज्यादा होता है कि बैग या कोई चीज सही-सलामत मिल जाए.
अगर आपको ट्रेन से करते वक्त याद आता है कि आपका कोई सामान ट्रेन में ही छूट गया है. तो आपको तुरंत रेल मदद ऐप के जरिए इस बारे में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए. आप रेल मदद की वेबसाइट पर जाकर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इसके अलावा जिस स्टेशन पर आपका सामान छूट गया है. उसे स्टेशन पर उतरकर के भी आपको वहां मौजूद अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देनी होती है. इसके अलावा आपकों रेलवे पुलिस फोर्स को भी इस बारे में सूचना देनी होती है.
अगर तुरंत वहां सामान नहीं मिलता तो फिर आपको आरपीएफ में अपनी एफआईआर दर्ज करवानी होती है. इसके बाद अगर आपका सामान मिल जाता है. तो उसे ढूंढ कर उसी स्टेशन पर पहुंचा दिया जाता है. जिस स्टेशन पर उसके खोने की शिकायत दर्ज करवाई जाती है.
रेलवे के पास लॉस्ट एंड फाउंड सेल भी होता है. इसमें हर मिलने वाले सामान की एंट्री की जाती है और उसे सुरक्षित रखा जाता है. आप यहां जाकर या कॉल करके पूछ सकते हैं कि आपका बैग या चीज वहां जमा हुई है या नहीं. आपको अपना सामान वापस पाने के लिए पहचान पत्र भी दिखाना होता है.