लोकाह चैप्टर 1 ने मलयालम इंडस्ट्री में सुपरहीरो सिनेमा को रिडिफाइन किया है. फिल्म में पावरफुल फीमेल लीड और माइथोलॉजिकल रूट्स को इमोशन्स के साथ दिखाया गया है. फिल्म की कहानी को बहुत पसंद किया गया. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. अब फैंस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेसब्र हैं. 

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं लोकाह चैप्टर 1?

बता दें कि लोकाह 28 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी. अब ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट्स आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. हालांकि अभी तक फिल्ममेकर्स की ओर से ओटीटी रिली को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट्स नहीं आई हैं. 

लेकिन खबरें हैं कि फिल्म 26 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, फाइनल डेट कभी भी चेंज हो सकती है. लोकाह को आप हिंदी, तेलुगू, तमिल और तेलुगू में देख सकते हैं.

लोकाह चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लोकाह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 210 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं इंडिया में फिल्म ने नेट 97.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं ग्रॉस 114.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. लोकाह चैप्टर 1 ने 2 ही हफ्तों में 92.75 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था.   

वहीं फिल्म सिर्फ 13 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ फिल्म साल 2025 की तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग मलयालम फिल्म बन गई है. इस साल रिलीज हुई हाईएस्ट ग्रॉसिंग मलयालम फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर एल 2: एम्पुरान है. एल 2: एम्पुरान ने 268.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे नबंर पर थुडारम है. थुडारम ने 237.76 करोड़ का कलेक्शन किया था. लोकाह जिस हिसाब से कमाई कर रही है, फिल्म के जल्द मोहनलाल की थुडारम को पीछे छोड़ने की उम्मीदें हैं.