देश में जितने भी नौकरीपेशा लगभग सभी के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते की तरह काम करता है. इस खाते में कर्मचारियों की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है. इतना ही योगदान कंपनी की ओर से दिया जाता है. इस खाते में जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी दिया जाता है. जिंदगी में जब अचानक से पैसी की जरूरत आ जाए.
तो PF अकाउंट बड़ा काम आ सकता है. कई लोग सोचते हैं कि इसमें से पैसे निकालना लंबा और पेचीदा प्रोसेस है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप कुछ ही घंटे में अपने बैंक अकाउंट में पैसा पा सकते हैं. क्या होगा इसके लिए प्रोसेस चलिए आपको बताते हैं.
इस तरह करें पीएम क्लेम
पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर पीएम क्लेम फॉर्म भरना होता है. सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. फिर 'Online Services' सेक्शन में जाएं और 'Claim Form-31, 19, 10C & 10D' ऑप्शन सिलेक्ट करें. इसके बाद बैंक खाते और आधार की जानकारी वेरीफाई करें.
यह भी पढ़ें: MCWOG लाइसेंस होने पर भी नहीं चला सकते ये गाड़ी, सड़क पर निकलने से पहले जान लें नियम
अगर आपका KYC पूरा है और बैंक खाता UAN से लिंक है. तो प्रोसेस जल्दी होता है. फॉर्म में क्लेम का कारण चुनें, जरूरी डिटेल भरें और OTP वेरीफिकेशन के बाद क्लेम सबमिट करें. सब कुछ सही रहा तो कुछ ही घंटों में पैसा आपके बैंक खाते में आ सकता है. ध्यान रखें फॉर्म भरते वक्त कोई गलती न हो.
यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना से हर महीने कमा सकते हैं 7000 रुपये, जानें कैसे कर सकते हैं शुरुआत?
72 घंटे में अकाउंट में पहुंच जाएंगे पैसे
अगर आप सही तरीके से EPFO पोर्टल पर क्लेम फॉर्म भरते हैं और आपकी सारी जानकारी जैसे UAN, आधार, बैंक डिटेल और KYC अपडेटेड हैं. तो आपका क्लेम प्रोसेस काफी तेजी से होता है. ऑनलाइन क्लेम करने के बाद अगर कोई गलती नहीं है और सभी दस्तावेज़ सही हैं. तो ज्यादातर मामलों में पैसा 72 घंटे यानी 3 दिन के अंदर सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. पहले इस प्रोसेस के लिए काफी टाइम लग जाता था. लेकिन अब प्रोसेस काफी तेज हो गई है. यानी अब जरूरत पड़ने पर आप कभी भी PF क्लेम कर सकते हैं और कुछ ही समय में पैसे आपके अकाउंट में होंगे.
यह भी पढ़ें: दो शादी के बाद दोनों बार तलाक ले चुका कोई शख्स, जानें किस बीवी को मिलेगी उसकी पेंशन?