LIC की इस योजना से हर महीने कमा सकते हैं 7000 रुपये, जानें कैसे कर सकते हैं शुरुआत?
एक नई पहल के तहत उन्हें न सिर्फ पहचान मिल रही है. बल्कि कमाई का भरोसेमंद जरिया भी. सरकार की एक योजना महिलाओं को ट्रेनिंग देकर बीमा सेक्टर से जोड़ रही है. इससे उन्हें स्किल भी मिल रही है और कमाई का स्थायी जरिया भी.
खास बात यह है कि इसके लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है. बस बेसिक चीजें ही काफी है. इस योजना में चुनी गई महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में लोगों को बीमा योजनाओं की जानकारी देने, फॉर्म भरवाने और क्लेम प्रोसेस में मदद करने की जिम्मेदारी मिलती है.
इसके बदले में उन्हें कमीशन और अन्य इंसेंटिव के तौर पर हर महीने अच्छी रकम मिल सकती है. इस काम के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हें बताया जाता है कि बीमा क्या होता है. कैसे काम करता है और लोगों तक यह जानकारी कैसे पहुंचानी है.
इस स्कीम में शामिल महिलाएं बीमा सखी कहलाती हैं. एक बार ट्रेनिंग पूरी हो जाए तो बीमा सखी अपने गांव या आसपास के इलाके में काम शुरू कर सकती है. जितने ज्यादा लोगों को वो बीमा योजना से जोड़ेंगी उतना ज्यादा उनका कमीशन बढ़ेगा.
कुछ महिलाएं तो हर महीने 6000 से 7000 रुपये तक कमा रही हैं. इस योजना के जरिए जहां एक तरफ महिलाएं बीमा जैसी जरूरी चीज को हर गांव तक पहुंचा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त भी हो रही है.
अगर आप भी किसी गांव में रहती हैं या किसी महिला को जानते हैं जो इस काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकती है. तो उन्हें नजदीकी एलआईसी ब्रांच जाकर इस योजना से जुड़ने के लिए कहें. यह स्कीम उनके लिए काफी फायदेमेंद साबित हो सकती है.