PF Account Withdrawal Tips: भारत में जितने भी नौकरी करने वाले लोग हैं. उन सब का पीएफ खाता होता है. पीएफ खाता किसी बचत खाते की तरह काम करता है. पीएफ खाते में कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है. और इतना ही योगदान कंपनी की ओर से भी किया जाता है. इस खाते में में जमा राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आप कभी भी अपने पीएफ खाते में जमा राशि को निकाल भी सकते हैं.
लेकिन अगर आपने किसी इमरजेंसी में पीएफ क्लेम किया हो और आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो गया हो. तो ऐसे में आपको तुरंत यह काम करना जरूरी है. इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको आपके पैसे मिल जाएंगे. चलिए बताते हैं इस बारे में आपको पूरी जानकारी.
पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो जाए तो करें यह काम
अक्सर जब लोगों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है. तो वह अपने पीएफ खाते में मौजूद राशि को निकाल लेते हैं. लेकिन कई बार लोग जब विड्रॉल के लिए क्लेम करते हैं. तो उनका क्लेम कैंसिल कर दिया जाता है. अगर आपके साथ भी इस तरह की कोई समस्या आ रही है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई बार जानकारी के मिसमैच होने के चलते या अधूरी जानकारी होने के चलते भी ऐसा हो जाता है.
सबसे पहले आपको यह पता करना है कि आपका क्लेम क्यों रिजेक्ट किया गया है. इसका कारण आपको अपनी क्लेम रिक्वेस्ट के स्टेटस में जाकर पता चल जाएगा. जब आपको कारण पता चल जाए क्लेम क्यों रिजेक्ट किया गया है. तो उसके बाद उस जानकारी को ठीक करके आप दोबारा क्लेम कर दें. कुछ दिनों में आपके खाते में पैसे आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किसानों की फसल नहीं होगी खराब, जानें क्या है इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद की सुविधा
क्लेम करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
जब आप पीएफ खाते से विड्रॉल का क्लेम करने जा रहे होते हैं. तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आप जो जानकारी दर्ज कर रहे हैं. वह जानकारी बिल्कुल सही हो. इसके साथ ही जब आप पासबुक या फिर चेक बुक की फोटो अपलोड करें. तो इसे भी चेक कर लें कि वह धुंधली ना हो. और जरूरी है कि आपके खाते में आधार लिंक होना चाहिए तो साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए. तभी आप ऑनलाइन क्लेम कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी में है पत्नी का नाम तो क्या सस्ता मिलता है लोन? जान लीजिए अपने काम की बात
फिर भी ना आएं पैसे तो यहां करें शिकायत
क्लेम रिजेक्ट होने के बाद आपने सही जानकारी के दोबारा क्लेम किया. लेकिन अगर इसके बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं. और जानकारी सही दर्ज करने के बाद भी आपका क्लेम रिजेक्ट हो जा रहा है. तो फिर आप ईपीएफओ के शिकायत पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://epfigms.gov.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को राशन मिलना हो जाएगा बंद, जानें राशन कार्ड में क्या अपडेट है जरूरी