प्रॉपर्टी में है पत्नी का नाम तो क्या सस्ता मिलता है लोन? जान लीजिए अपने काम की बात
लोग घर खरीदने के लिए बहुत से पैसे इकट्ठे करते हैं. लेकिन कई बार उनके पास जमा होने वाले पैसे कम पड़ जाते हैं. तो ऐसे में लोगों को सहारा देता है होम लोन. जो उनका सपना पूरा करवाने में उनकी मदद करता है.
बहुत से बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां होम लोन मुहैया करवाती है. लेकिन लोन लेते वक्त अगर आपको कुछ बातों का पता होता है तो आपको लोन सस्ता पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी एक जरूरी बात.
क्या आपको पता है कि अगर आप अपनी प्रॉपर्टी के पेपर्स में अपनी पत्नी का नाम भी दर्ज करवाते हैं. और आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं. तो फिर आपको होम लोन सस्ता मिल सकता है. जी हां बहुत से बैंक और एनएफबीसी आपको यह सुविधा देती है.
दरसअल अगर कोई महिला प्रॉपर्टी की लिए को ओनर और लोन के लिए को एप्लिकेंट होती है. तो इंटरेस्ट रेट में 0.05 से लेकर 0.1 तक छूट मिल जाती है. यानी आपको लोन सस्ता मिल जाता है. इसलिए प्रॉपर्टी में पत्नी का नाम भी जरूर दर्ज करवाएं.
इतना ही नहीं आपको स्टांप ड्यूटी में भी कुछ प्रतिशत छूट मिलती है. अगर दो लोगों के नाम प्रॉपर्टी में दर्ज होते हैं. तो इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत डेढ़ लाख और धारा 24 बी के तहत 2 लाख तक की अलग-अलग छूट मिल जाती है.
देश के कई राज्यों में महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड होती है. तो प्रॉपर्टी टैक्स में भी छूट मिलती है. वहीं अगर आपकी पत्नी की अच्छी सैलरी है. और सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप ज्यादा लोन के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं.