किसानों की फसल नहीं होगी खराब, जानें क्या है इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद की सुविधा
किसान अब तक फसल तैयार होने के बाद उसे सीधा मंडी में ले जाते थे. लेकिन मंडी में एक साथ बहुत फसल आने के बाद उसके दाम गिर जाते हैं. और फिर किसानों को कम दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ती है जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है.
लेकिन अब किसानों को अब जल्दबाजी में अपनी फसल नहीं बेचनी होगी. अगर उन्हें अपनी फसल के सही दाम नहीं मिल रहे होंगे. तो वह उसे सरकारी वेयरहाउस में जमा करवा सकते हैं. जिस तरह आलुओं को कोल्ड स्टोर में जमा करवाया जाता है.
अब ऐसे में कई किसानों के मन में सवाल आता है. उन्हें पैसे की जरूरत होती है और वह फसल बेचेंगे नहीं तो पैसा कहां से मिलेगा. तो आपको बता दें सरकार ने इसके लिए भी व्यवस्था कर रखी है. किसानों को जमा की गई फसल पर बिना गारंटर के लोन भी मिलेगा.
बता दें अगर किसान वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी के सरकारी वेयरहाउस में अपनी फसल जमा करवाते हैं. तो वेयरहाउस से किसानों को इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद दी जाती है. जिससे वह लोन भी ले सकते हैं.
बता दें इस इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद के आधार पर किसान बैंक से बिना किसी गारंटर के अपनी फसल की कीमत का 70 फ़ीसदी तक लोन हासिल कर सकते हैं. किसानों के इससे न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा. बल्कि उनकी फसल भी खराब होने से बचेगी.
इसके लिए प्रक्रिया की बात की जाए तो किसानों को अपनी फसल को भंडारण विकास और नियामक प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त वेयरहाउस में जमा करना होगा. वहां से वेयरहाउस किसानों को e-NWR जारी करेगा. जिसे दिखाकर बैंक से लोन लिया जा सकेगा.