वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है. जो देश के कई रूट्स पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर का अनुभव बदल चुकी है. फिलहाल देश में दर्जनों वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. और जल्द ही वंदे भारत स्लीपर भी शुरू होने वाली है. जिससे लंबी दूरी का सफर और आरामदायक होगा. इस बीच भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के टिकट बुकिंग नियम में बदलाव किया है. 

नया नियम यात्रियों की सुविधा के लिए लागू किया गया है. बदलाव के बाद अब तय समय से ज्यादा देर तक टिकट खरीदी जा सकेगी. इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो अचानक सफर करने का फैसला लेते हैं. चलिए आपको बताते हैं अब वंदे भारत एक्सप्रेस  चलने से कितनी देर पहले तक टिकट मिल पाएगी.

इतने मिनट पहले तक टिकट कर सकेंगे बुक 

वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करंट टिकट बुकिंग करने की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है. यानी यात्री ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करवा सकेंगे फिलहाल यह सुविधा दक्षिण रेलवे से संचालित होने वाली आठ वंदे भारत ट्रेनों में मिलेगी. यह वह स्टेशन है जहां ट्रेनों का चार्ट बनता है. 

यह भी पढ़ें: डॉग लवर हैं आप? आवारा कुत्तों को पकड़ने से रोका तो उठा ले जाएगी पुलिस, जानिए क्या हो सकती है कार्रवाई

अक्सर ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कई बार खाली सीट रह जाती है. लेकिन बावजूद इसके यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते हैं. इसलिए रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सुविधा को शुरू किया है. जिसे बाद में और भी वंदे भारत एक्सप्रेस या फिर अन्य ट्रेनों के लिए भी शुरू किया सकता है. 

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा 

आपको बता दें दक्षिण रेलवे की ओर से शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा समेत 8 बंदे भारत ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी अगर यह प्रोजेक्ट अपेक्षाओं के अनुसार परिणाम लेकर आता है तो उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है और अगर यह सक्सेसफुल होता है तो फिर इसे फेज वाइज और भी जगहों पर शुरू किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर जा रहे हैं लालकिला तो जान लें ये नियम, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

टिकट ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे होगी बुकिंग?

कई यात्रियों के मन में है सवाल भी आ रहा है वंदे भारत की करंट टिकट बुकिंग सुविधा का फायदा कैसे लिया जा सकेगा क्या टिकट ऑनलाइन बुक होगी या इसके लिए काउंटर से ही बुकिंग की जा सकेगी तो आपको बता दे जिन स्टेशनों पर और जिन ट्रेनों में यह सुविधा मिल रही है वहां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से टिकट बुक कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से लेने जा रहे FAStag का सालाना पास तो जान लें ये नियम, इन वाहन मालिकों को नहीं मिलेगी राहत