15 अगस्त पर जा रहे हैं लालकिला तो जान लें ये नियम, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं . इस खास मौके का गवाह बनने के लिए बहुत सारे लोग लाल किले पर इस भव्य समारोह में शामिल होने जाते हैं. जहां देश की तमाम बड़ी हस्तियां भी आती है.
15 अगस्त के मौके पर देश की राजधानी में सुरक्षा और व्यवस्थाएं बेहद सख्त होती हैं. हजारों लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनने आते हैं. तो प्रशासन भी पूरी तैयारी करता है. भीड़, ट्रैफिक और सुरक्षा जांच के बीच बिना परेशानी दिन बिताने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए. बिना आईडी एंट्री नहीं मिलेगी. सिक्योरिटी चेक पर आपका आईडी कार्ड दिखाना मैंडेटरी होता है. इसलिए उसे साथ लेकर ही जाएं.
आप साथ में तेजधार चीजें, पटाखे, माचिस, लाइटर, ड्रोन, सेल्फी स्टिक जैसी चीजें बिल्कुल न लें जाएं. इन्हें साथ ले जाने पर सिक्योरिटी तुरंत जब्त कर सकती है. कई मामलों में पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है. बेहतर होगा कि सिर्फ जरूरी सामान ही साथ ले जाएं.
15 अगस्त का कार्यक्रम सुबह जल्दी शुरू होता है. इसलिए अगर आप घर जल्दी निकलने की कोशिश करें. क्योंकि अगर आप देरी से निकलते हैं. तो आपको वहां एंट्री मिलना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि ट्रैफिक और सिक्योरिटी चेकिंग में भी वक्त लगता है.
अगर आप खुद की गाड़ी से जा रहे हैं. तो आप पहले ही रूट के बारे में पता कर लें. क्योंकि इस दिन कई सड़कें बंद कर दी जाती है. और पार्किंग के लिए अलग से इंतजाम किए गए होते हैं. अगर आप गलत जगह गाड़ी पार्क कर के जाएंगे तो आपका चालान कट जाएगा.