New Delhi Railway Station Redevelopment: दूर-दराज शहरों से ट्रेनों के सहारे रोजगार के लिए बहुत से भारत की राजधानी नई दिल्ली का रुख करते हैं. तो वहीं बहुत से लोग घूमने के लिए नई दिल्ली आते हैं.  नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों भारत व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है.


लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ अरसे से यह मैसेज फैल रहा है कि जल्द ही यह रेलवे स्टेशन कुछ समय के लिए बंद होने वाला है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली तमाम ट्रेनें अब दूसरे रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट की जा सकती है. तो बता दें रेल मंत्रालय  ने इस खबर का खंडन किया है. सच्चाई क्या है चलिए जानते हैं. 


रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास


साल 2023 के बजट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की घोषणा की जा चुकी है. यह बात तो सच है लेकिन इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तकरीबन 300 ट्रेनों को दूसरे रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस बात में सच्चाई नहीं.प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तमाम ट्रेनों को शिफ्ट किए जाने की खबर निराधार है. फिलहाल रेल मंत्रालय द्वारा ऐसा कुछ विचार नहीं किया गया है. 


वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर होने वाले आवागमन को रोकना होगा. जिसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों को दूसरे रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. तो बता दें पुनर्विकास का काम होगा जरूर लेकिन उसके बारे में यह सब कही जा रही बातें सच नहीं हैं. 


इन स्टेशनों से मिलेंगी ट्रेनें?


वायरल मैसेज में दावा .ह भी किया जा रहा है कि पुनर्विकास के काम के लिए जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनें  शिफ्ट कर दी जाएंगी. तो यात्रियों को दिल्ली के दूसरे स्टेशनों से यह ट्रेनें उपलब्ध होंगी. पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेेनें आनंद विहार से मिलेंगी. पंजाब, हरियाणा जाने वाली ट्रेनें सराय रोहिल्ला शिफ्ट हो सकती हैं. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनें दिल्ली कैंट और निजामुद्दीन से चल सकती हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों को गाजियाबाद से भी चलाने का लेकर विचार किया जा रहा है. तो आज यानी 27 मई को रेल मंत्रालय द्वारा हुई प्रेस रिलीज में इन बातों का खंडन किया गया है


2028-29 तक हो पाएगा पुनर्विकास का काम 


इस मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तकरीबन 4 साल तक चल सकता है. साल के आखिर रीडेवलपमेंट के इस प्लान को लेकर काम स्टार्ट किया जा सकता है. 2028-29 तक जिसके पूरे होने की उम्मीद है. इस बात का भी मंत्रालय द्वारा खंडन किया गया है. 


यह भी पढ़ें: एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो कट सकता है इतने का चालान, जेल भी जा सकते हैं आप