एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो कट सकता है इतने का चालान, जेल भी जा सकते हैं आप
एंबुलेंस में जाने वाले मरीजों की अक्सर हालात बेहद नाजुक होती है. और ऐसे में उन्हें सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जाना जरूरी होता है.
लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है ट्रैफिक में लोग एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं. और जिसके चलते समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मृत्यु तक हुई है.
अगर कोई जानबूझकर एंबुलेंस का रास्ता रोकता है. तो फिर उसके लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी हो सकती है. न सिर्फ उसे मोटा चालान भरना पड़ सकता है. बल्कि जेल भी आना पड़ सकता है.
भारत के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अगर कोई सड़क पर जानबूझकर एंबुलेंस का रास्ता रोकता है. तो उस पर ₹10000 का चालान किया जा सकता है.
न सिर्फ जुर्माना बल्कि एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर चालान किया जा सकता है. बल्कि इस तरह के जुर्म में आपको 6 महीने की जेल का प्रावधान भी है.
इसलिए अगर रास्ते में आप जा रहे हो और आपको कोई एंबुलेंस दिखाई दे. गलती से भी उसका रास्ता रोकने की कोशिश ना करें वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं.