दिल्ली जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर रोज लाखों लोग आते-जाते हैं. कई यात्री तो सिर्फ किसी को छोड़ने या लेने पहुंचते हैं. स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि सिक्योरिटी और मैनेजमेंट दोनों के लिए कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. इसी वजह से समय-समय पर रेलवे को नियम बदलने पड़ते हैं. हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए भी नया बदलाव किया गया है.
इससे अब लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि यह बदलाव किस तरह का है और इसका असर यात्रियों पर कैसे पड़ेगा. क्या स्टेशन में एंट्री लेना अब पहले से मुश्किल हो जाएगा. तो आपको बता दें अब बिना टिकट दिखाएं किसी को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी. जानें नए नियम.
बिना प्लेटफार्म टिकट नई दिल्ली स्टेशन में नो एंट्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना प्लेटफार्म टिकट दाखिल होना मुमकिन नहीं होगा. रेलवे ने नियम बदल दिए हैं ताकि भीड़ पर कंट्रोल किया जा सके और सिक्योरिटी बेहतर रहे. यानी अगर आप किसी यात्री को छोड़ने या लेने जा रहे हैं तो आपको पहले प्लेटफार्म टिकट लेना जरूरी होगा. इससे स्टेशन के अंदर सिर्फ वही लोग पहुंच पाएंगे जिनकी असल में जरूरत है.
यह भी पढ़ें: कितने दिन तक चालान नहीं भरने की मिलती है छूट, उसके बाद कितनी लगती है पेनाल्टी?
यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है और रेलवे का कहना है कि इससे अनावश्यक भीड़ कम होगी. अगर कोई किसी परिजन को छोड़ने आया और उसके पास प्लेटफार्म टिकट नहीं होता तो पकड़े जाने पर उसे चालान भरना पड़ जाएगा.
रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ है नया ट्रायल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित कोचों में होने वाली भारी भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने नया ट्रायल शुरू किया है. इस ट्रायल के तहत स्टेशन के अंदर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को एंट्री दी जाएगी जिनके पास टिकट होगा. ट्रायल एक महीने तक चलेगा और इसका मकसद त्योहारों से पहले भीड़ का सही अंदाजा लगाना है. नियम के मुताबिक शुरुआती स्टेशन से हर अनारक्षित कोच में अधिकतम 150 टिकट ही दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ई-पासपोर्ट और नॉर्मल पासपोर्ट में क्या होता है फर्क, ई-पासपोर्ट बनवाने से फायदा या नुकसान?
जबकि बीच के स्टेशनों पर कोच की क्षमता के हिसाब से केवल 20 फीसदी टिकट जारी होंगे. यानी अगर किसी ट्रेन में चार कोच हैं तो शुरुआती स्टेशन से 600 टिकट से ज्यादा नहीं बेचे जाएंगे. रेलवे का कहना है कि अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो इसे देशभर में लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बाजार से ले आए नकली और मिलावटी फूड, यहां कर सकते हैं शिकायत