Movie Theater Rules: जब भी कोई नई फिल्म आती है तो लोग उसकी रिलीज के तुरंत बाद थिएटर पहुंच जाते हैं, थिएटर या सिनेमा हॉल में लोगों की खूब भीड़ होती है और कई बार ये हाउसफुल भी रहते हैं. इन्हीं सिनेमा घरों में कई बार लोगों की वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ बहस हो जाती है. ये बहस ज्यादातर पानी या फिर खाना ले जाने को लेकर होती है, जिसे थिएटर कर्मचारी ले जाने से इनकार कर देते हैं. आमतौर पर लोगों को मजबूर किया जाता है कि वो थिएटर में मौजूद शॉप से ही खाना और पानी खरीदें. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप सिनेमा हॉल में पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं या फिर नहीं... 


सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला
दरअसल ये मामला काफी पुराना है, इसे लेकर पिछले कई सालों से बहस चलती आ रही है और तमाम ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जिनमें लोगों की बहस हुई हो. ऐसे ही मामलों को देखते हुए ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने इसे लेकर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि सिनेमा हॉल मालिकों को थिएटर में आए लोगों को पानी या फिर खाना लेकर जाने से रोकने का अधिकार है, लेकिन ऐसे में थिएटर को लोगों को फ्री में पानी उपलब्ध करवाना होगा. साथ ही खाने को लेकर भी कहा गया कि नवजात बच्चों का खाना सिनेमा हॉल में ले जाने की इजाजत दी जाए. 


आप कर सकते हैं शिकायत
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा कि हर तरह का खाना सिनेमा हॉल के अंदर नहीं ले जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई 20 रुपये के नींबू पानी को खरीदने के बदले बाहर से नींबू लाकर पानी में निचोड़ने का तर्क नहीं दे सकता है. कुल मिलाकर अगर सिनेमा हॉल पानी उपलब्ध नहीं करवाता है तो आप अपनी पानी की बोतल लेकर सिनेमा हॉल में एंट्री ले सकते हैं. ऐसा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता है, अगर कोई रोकता है तो आप पुलिस में उसकी शिकायत कर सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें ऐसे नियमों का उल्लंघन करने पर सिनेमा हॉल के मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें - आयुष्मान भारत योजना में कैसे मिलते हैं बीमार होने पर पैसे? ऐसे करवाएं फ्री में इलाज