Maiya Samman Yojana Aadhaar Update Rule: भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. तो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी काफी सहयोग करती है. राज्य सरकारें अपने राज्य की महिलाओं के लिए बहुत सारी योजना लेकर आती है. पिछले साल झारखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी.
मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की लाखों महिलाओं को लाभ मिलता है. लेकिन सरकार ने योजना में कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिल पाता है. सरकार ने हाल ही में योजना में आधार कार्ड लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया था. लेकिन अब इसके लिए सरकार ने एक नई डेडलाइन तय कर दी है. अब इस तारीख तक महिलाएं कर सकती हैं अपना आधार लिंक.
इस तारीख तक हो सकता है आधार लिंक
मंईयां सम्मान योजना में झारखंड सरकार की ओर से आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. पहले इस बार में सूचना जारी करते हुए बताया गया था कि जिन महिलाओं के बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं होगा उन महिलाओं को किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. लेकिन अब सरकार ने महिलाओं को राहत देते हुए इस बात का ऐलान कर दिया है कि अब अगर महिलआों के बैंक खाते में आधार लिंक नहीं भी है.
यह भी पढ़े: केरल में प्राइवेट पार्ट पर डंबल बांधकर छात्रों की पिटाई, जानें रैगिंग करने पर कितनी मिलती है सजा
तब भी उन्हें लाभ मिलता रहेगा. सरकार ने आधार लिंक करवाने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. पहले जहां 31 दिसंबर 2024 तक डेट लाइन थी. उसे अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है. यानी महिलाओं के पास अभी भी एक महीने से ज्यादा का समय है. अपने बैंक खाते में आधार लिंक करवाने के लिए.
यह भी पढ़े: कौन सी सरकारी पेंशन योजना बनेगी आपके बुढ़ापे का सहारा, जान लीजिए इनके फायदे
जल्द जारी हो सकती है अगली किस्त
झारखंड की मंईयां सम्मान योजना में शुरूआत में सभी महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती थी. लेकिन अब इस सहायता राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है. योजना में लाभ ले रही लाखों महिलाओं को अगली किस्त का इंतजार है. सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही योजना की अगली किस्त जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़े: अब मज़दूरों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार की इस योजना से मिलेगा फायदा