Mahakumbh 2025 Over Pricing Complaint: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महापर्व महाकुंभ आयोजित हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस भव्य महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक किया जाएगा. देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु इस महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. अभी और करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुश्किलें भी खड़ी हो गई है.
महाकुंभ पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज में जाना विदेश यात्रा करने जैसे मुश्किल हो गया है. क्योंकि वहां मौजूद होटल का किराया भी काफी बढ़ गया है. ऑटो चलाने वाले, टैक्सी चलाने वाले, यहां तक कि मेला परिसर में वोट चालक भी मुंह मांगी रकम मांग रहे हैं. जहां लोगों को 100 रुपये में काम हो जाता था. वहां उन्हें 1000 रुपये देने पड़ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं महाकुंभ में हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत कहां कर सकते हैं.
महाकुंभ में ओवर रेटिंग की शिकायत कहां करें?
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में प्रयागराज प्रशासन की ओर से व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही अलग-अलग समस्याओं का निराकरण करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं. अगर आपसे भी महाकुंभ में कोई ऑटो वाला, कोई टैक्सी वाला, कोई बोट वाला दोगुना-तिगुना किराया मांगता है.
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना में कम से कम कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं आप, ये रहा जवाब
तो आप इस बारे में इन टीमों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्थानीय परिवहन विभाग में भी जाकर के भी शिकायत कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको पूरी इनफार्मेशन मुहैया करवानी होगी. तभी ऐसे मामलों में जांच के बाद कार्रवाई को पाना मुमकिन है.
यह भी पढ़ें: बर्बाद हुई फसल का पूरा पैसा वसूल कर सकते हैं किसान, ये है बेहद आसान तरीका
पुलिस में भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आपसे बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा पैसे मांगे जा रहे हैं. तो फिर आप सीधे पुलिस स्टेशन जाकर के भी कंप्लेंट कर सकते हैं. पुलिस कर्मी में उस बोट वाले या ऑटो या टैक्सी या जो भी वाहन संचालक है उस पर उचित कार्यवाई करेगी. अगर आपके पास किराए के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है. अगर आपको लग रहा है कोई ज्यादा पैसे मांग रहा है. तो बेहतर है आप ऑटो या टैक्सी की बजाय पैदल सफर कर सकते. क्योंकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से मेला क्षेत्र के लिए वाहन मिल पाना. काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है और वाहनों की कम.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल क्रेडिट कार्ड से कितना अलग है किसानों को मिलने वाला क्रेडिट कार्ड, इतनी लगती है पैनल्टी