बर्बाद हुई फसल का पूरा पैसा वसूल कर सकते हैं किसान, ये है बेहद आसान तरीका
कई बार मौसम की मार किसानों को लाचार कर देती है. ओलावृष्टि से या ज्यादा बारिश होने से या बारिश न होने से किसानों की फसल खराब हो जाती है. और उन्हें तगड़ा नुकसान हो जाता है. या कीटों के चलते फसल खराब हो जाती है. लेकिन सरकार ऐसे में किसानों को मदद देती है.
किसी भी तरह से फसल खराब होने पर किसान उसके पूरे पैसे वसूल कर सकते हैं. भारत सरकार उन्हें इसके लिए बीमा मुहैया करवाती है. हालांकि इसके लिए किसानों को कुछ काम पूरे कर लेने जरूरी होते हैं. तभी उन्हें बीमा के रुपये मिल पाते है.
फसल खराब होने पर किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. जो प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के चलते फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता देती है.
लेकिन इसके लिए किसानों को पहले ही अपनी फसल का बीमा करवाना जरूरी होता है. तभी वह सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. जिन किसानों ने योजना में बीमा नहीं करवाया होता. उन्हें सहायता नहीं मिल पाती.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ पर जाकर खुद ही इस काम को कर सकते हैं.
वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड की और नीचे में 'Farmer Corner' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लोगिन करने का ऑप्शन मिलेगा या फिर गेस्ट फार्मर के तौर पर रजिस्टर करने का मिलेगा. ऐसे में आगे बढ़ाने के बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.