Liquor overcharging: पेट्रोलियम पदार्थों के बाद शराब सरकारों के रेवेन्यू का सबसे बड़ा सोर्स होता है. फेस्टिवल और न्यू ईयर के मौके पर ये रेवेन्यू हजारों करोड़ तक पहुंच जाता है. हर शराब की बोतल बिकने पर सरकार को टैक्स जाता है. राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर पर 40 लाख से ज्यादा बोतलों की सेल हुई, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लिकर सेक्टर से कितनी कमाई होती है. अब शराब के शौकीन लोगों को कई बार महंगी शराब भी खरीदनी पड़ती है, कई जगहों पर शराब की दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग होती है, जिसकी शिकायत काफी कम लोग करते हैं. 


कई जगह होती है ओवर रेटिंग
शराब पीने का शौक रखने वाले जब किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो आमतौर पर ऐसा होता है, एक बोतल शराब पर उन्हें 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक ज्यादा देने पड़ जाते हैं. ऐसे में कुछ पूछने की बजाय ज्यादातर लोग शराब खरीद लेते हैं और ठेके वाले की मौज हो जाती है. लोगों की इसी लापरवाही का शराब व्यापारी खूब फायदा उठाते हैं और धड़ल्ले से तय रेट से महंगी शराब बेचते हैं. 


कैसे करें शिकायत?
आपको सबसे पहले ये जानकारी होनी चाहिए कि शराब या बीयर की बोतल पर जो दाम लिखा है, उससे एक रुपया भी ज्यादा कोई आपसे चार्ज नहीं कर सकता है. ऐसा करने पर आप सबसे पहले शराब बेचने वाले को टोकें, इसके बावजूद अगर वो नहीं मानता है तो इसकी शिकायत एक्साइज डिपार्टमेंट को करें. शराब बेचने वाले को भी बताएं कि आपकी शिकायत एक्साइज विभाग को कर रहे हैं, ऐसा बोलते ही कई दुकानदार आपको रेट टू रेट शराब दे देंगे. 


अधिकारी को दें जानकारी
आमतौर पर शराब की दुकान के बाहर एक्साइज अधिकारी का नंबर लिखा होता है, अगर नंबर नहीं दिया गया है तो आप गूगल पर एक क्लिक कर एक्साइज डिपार्टमेंट का नंबर निकाल सकते हैं. जैसे अगर आपको दिल्ली में शराब महंगी मिल रही है तो आप गूगल पर Delhi Excise Department डालेंगे. यहां आपको तमाम अधिकारियों के नंबर मिल जाएंगे, जिन्हें फोन पर आप इसकी जानकारी दे सकते हैं.


अधिकारी को फोन लगाते ही शराब बेचने वाला खुद आपको प्रिंट रेट पर शराब या बीयर देने के लिए तैयार हो जाएगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो अधिकारी की उससे बात करवा सकते हैं, साथ ही ऐसा करने वाले दुकानदार पर आप जुर्माना भी लगवा सकते हैं. इसीलिए जब अगली बार आप शराब की दुकान पर जाएं तो जागरुक रहें, अपने मेहनत के पैसे से शराब व्यापारी की जेब ना भरें.


ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया डीपी की तरह आधार कार्ड पर भी लगा सकते हैं मनचाही फोटो? ये रहा जवाब