Ira Khan Sangeet: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के बाद आमिर खान अपनी फैमिली और खास दोस्तों के साथ उदयपुर चले गए थे. जहां पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई है. 7 जनवरी से आयरा और नूपुर की शादी के फंक्शन उदयपुर में शुरू हो गए थे. उदयपुर में फुटबॉल मैच, मेहंदी, पजामा पार्टी और संगीत हुआ. सारे फंक्शन में सभी ने खूब मस्ती की. बेटी के शादी के सारे फंक्शन में आमिर खान खूब मस्ती करते हुए नजर आए. आमिर ने बेटी के संगीत में खूब डांस किया था जिसके वीडियो वायरल हो रहा है.


आयरा खान और नूपुर शिखरे का संगीत शानदार था. आमिर ने एक्स-वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ आयरा के लिए गाना भी गाया था. आयरा के संगीत की फोटोज और वीडियो अब खूब वायरल हो रही हैं.


आमिर खान ने किया डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान बचना है हसीनो और गुरु रंधावा के गाने कौन नचदी पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वह खूब एंजॉय कर रहे हैं.






नूपुर ने गाया गाना
संगीत में नूपुर ने आयरा के लिए परफॉर्म किया. उन्होंने वो लड़की है कहां गाने पर डांस किया. इतना ही नहीं उन्होंने आयरा के लिए गाना गाकर उन्हें सरप्राइज कर दिया. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नूपुर आयरा के लिए रॉक ऑन फिल्म का तुम हो तो गाना गाते नजर आ रहे हैं. आयरा के साथ लोग भी नूपुर को गाना गाता देख चौंक गए.



बता दें आयरा और नूपुर ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की. व्हाइट वेडिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं. बेटी की शादी के बाद आमिर खान इमोशनल हो गए थे. उनकी आंसू पोछते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


13 जनवरी को होगा रिसेप्शन
आयरा और नूपुर की शादी के फंक्शन उदयपुर में खत्म हो गए हैं. आज सभी मेहमान मुंबई वापस आ जाएंगे. इसके बाद 13 जनवरी को आमिर ने रिसेप्शन रखा है. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ चुकी है. आमिर ने सलमान और शाहरुख दोनों को ही इनवाइट किया है.


ये भी पढ़ें: Merry Christmas Review: आ गया कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' का फर्स्ट रिव्यू, देखने की है प्लानिंग तो पहले जान लें कैसी है ये फिल्म