Train's Most Expensive Coach: भारत में रोजाना ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. पैसेंजर की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के जनसंख्या के बराबर है. भारतीय रेल सेवा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है. अक्सर लोगों को जब दूरी का सफर तय करना होता है तो वहां ट्रेन से सफर तय करना पसंद करते हैं.

  


ट्रेन में लोगों को बहुत से काम करने की सहूलियत मिल जाती है. वहां आपको एक ही जगह बहुत देर तक बैठना नहीं पड़ता. आप चल फिर सकते हैं. और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. ट्रेन में लोग रिजर्वेशन करवा कर जाते हैं. सामान्य तौर पर ट्रेन में 5 तरह के कोच होते हैं. आज हम आपको ट्रेन के सबसे महंगी कोच के बारे में बताने जा रहे हैं. 


फर्स्ट एसी कोच होता है सबसे महंगा


अगर आपने ट्रेन में सफर किया होगा तो आपको पता होगा ट्रेन में पांच तरह के कोच होते हैं. जिनमें जनरल कोच, स्लीपर कोच, थर्ड एसी कोच, सेकंड एसी कोच और फर्स्ट एसी कोच होते हैं. ट्रेन में सबसे महंगा किराया होता है फर्स्ट एसी कोच का. फर्स्ट एसी कोच में ट्रेन के बाकी सभी कोचों से ज्यादा सहूलियत है और सुविधाएं दी जाती हैं.


इसके साथ ही फर्स्ट एसी कोच का सीटिंग अरेंजमेंट भी बेहद अलग होता है. फर्स्ट एसी कोच की सीटें भी सामान्य एसी के कोच की सीटों से बड़ी होती है. इसमें नहाने तक की सुविधा मौजूद होती है. इसमें केबिन और कूब की व्यवस्था होती है. सेकंड एसी और थर्ड एसी में जहां एक कंपार्टमेंट में आठ सीटें होती हैं. तो वहीं फर्स्ट एसी में केबिन में चार बर्थ होती हैं. तो वहीं कूप में सिर्फ दो बर्थ होती हैं. 


फ्लाइट के किराये जितना होता है किराया


अक्सर लोग कहते हैं की ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का किराया फ्लाइट के टिकट के बराबर होता है. तो बता दें यह बात बिल्कुल सही है. ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच के किराए को अगर फ्लाइट के किराए से कंपेयर किया जाए तो इस बात का पता चलता है कि फर्स्ट एसी कोच का किराया लगभग फ्लाइट के किराए के बराबर ही होता है.


हमने दिल्ली से बेंगलुरु की फर्स्ट एसी टिकट और दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट के किराए की कंपेयर किया. दिल्ली से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की फ्लाइट 7570 रुपये में बुक हो रही है. तो वहीं दिल्ली से बेंगलुरु के लिए बेंगलुरु राजधानी ट्रेन की फर्स्ट एसी कोच टिकट 7300 रुपये में बुक हो रही है. कंपैरिजन से साफ पता चल रहा है कि फर्स्ट एसी का टिकट फ्लाइट का टिकट के जरा ही कम है.


यह भी पढ़ें: Model Code Of Conduct: हमारे राज्य में वोटिंग खत्म हो गई तो क्या तब भी आचार संहिता लागू रहेगी? ये है इस सवाल का जवाब