Model Code Of Conduct: हमारे राज्य में वोटिंग खत्म हो गई तो क्या तब भी आचार संहिता लागू रहेगी? ये है इस सवाल का जवाब
चुनाव आयोग इस बार कुल सात चरणों में वोटिंग करवा रहा है, जिसमें से चार चरण पूरे हो चुके हैं. चुनाव के नतीजे चार जून को सामने आ रहे हैं.
जिन चार चरणों में चुनाव हुआ है, उनमें देशभर के तमाम राज्य शामिल हैं. कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म भी हो चुकी है.
अब जिन लोगों के राज्य में वोट डाले जा चुके हैं, उन्हें एक बात को लेकर कंफ्यूजन हमेशा रहता है कि क्या अब भी उनके यहां आचार संहिता लागू रहेगी?
कई लोगों को ये लगता है कि वोटिंग पूरी होने के बाद उनके राज्य या फिर जिले में आचार संहिता भी खत्म हो जाती है. हालांकि ऐसा नहीं है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाती है. इसके बाद भले ही किसी राज्य में पहले फेज में वोटिंग पूरी हो जाए, लेकिन आचार संहिता लागू रहती है.
आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक लागू होती है. यानी इस बात चार जून की शाम तक पूरे देशभर में आचार संहिता लागू रहेगी.