मोबाइल आज के दौर में सबकी जरूरत है. इसके लिए हर महीने रिचार्ज पर खर्चा भी होता है. कई लोग चाहते हैं कि कम पैसे में भी अच्छा नेटवर्क, डाटा और कॉलिंग सुविधा मिल जाए. टेलीकॉम कंपनियां इस जरूरत को समझते हुए अलग-अलग प्लान्स लेकर आती हैं. लेकिन कौन-सा प्लान सबसे किफायती है और किस कंपनी का ऑफर आपके काम का साबित हो सकता है. मार्केट में बहुत ज्यादा टेलीकॉम कंपनियां नहीं है.
फिलहाल बात की जाए तो जिओ, एयरटेल,वीआई और BSNL हैं. इनमें भी बहुत से लोग जिओ, एयरटेल और Vi यूज करते हैं. कई लोग छोटा रिचार्ज करवाते हैं मसलन 100 रुपये का. ऐसे में सवाल उठता है आखिर 100 रुपये में महीने भर मोबाइल चलाने के लिए जिओ, एयरटेल या वीआई कौन सी कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट. चलिए आपको बताते हैं सभी के प्लान कंपेयर करके.
100 रुपये में किसका प्लान है बेस्ट?
जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही कंपनियों ने 100 रुपये के आसपास खास डेटा पैक दिए हैं. जिनमें कॉलिंग शामिल नहीं है. जियो का पैक 100 रुपये में 5GB डेटा और पूरे 90 दिन का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन देता ह. यानी लंबे समय तक ओटीटी कंटेंट देखने वालों के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है.
यह भी पढ़ें: दोस्त को मजाक में भी न कह देना ऐसी बात, इन धाराओं में दर्ज हो सकता है मुकदमा; जान लीजिए पूरा कानून
एयरटेल का पैक भी 100 रुपये में 5GB डेटा और हॉटस्टार देता है. लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ 30 दिन रहती है. वीआई का पैक 101 रुपये का है. जिसमें 5GB डेटा और 30 दिन का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से मिलेंगे लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपये, इन महिलाओं के खाते में आएगी रकम
आपके लिए कौनसा बेस्ट?
अगर आप लंबे समय तक बिना झंझट के ओटीटी कंटेंट देखना चाहते हैं. तो फिर जियो का 100 रुपये वाला पैक सबसे सही रहेगा. क्योंकि इसमें आपको 5GB डेटा के साथ पूरे 90 दिन का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं अगर आपकी जरूरत सिर्फ एक महीने के लिए डेटा और हॉटस्टार तक सीमित है.
तो फिर इसके लिए एयरटेल का 100 रुपये या वीआई का 101 रुपये वाला पैक आपके लिए बेहतर रहेगा. यानी कि लंबी वैलिडिटी चाहने वालों के लिए जियो का प्लान सही रहेगा. जबकि महीनेभर का डेटा और ओटीटी एक्सेस चाहिए तो एयरटेल और वीआई दोनों लगभग बराबर हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर कंफर्म टिकट का अभी से निकल गया दिवाला, जानें छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेनों का हाल