देश में रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. त्योहारों के वक्त यात्रियों की संख्या एकदम से काफी बढ़ जाती है क्योंकि बहुत से लोग जो अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं वह वापस अपने घर त्यौहार मनाने आते हैं. दिवाली और छठ के त्यौाहारों पर तो इन यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाता बढ़ जाती है.

कुछ महीनो में देश दिवाली और छठ का त्योहार मनाएगा. बिहार में खास तौर पर छठ के त्यौहार का ज्यादा महत्व होता है. इसीलिए सरकार बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाती है. इस साल दिवाली की बात की जाए तो अभी से ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. जान लीजिए छत पर बिहार जाने वाली ट्रेनों का क्या हाल है. 

इन ट्रेनों में फुल हुई बुकिंग 

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में टिकट की भारी डिमांड देखी जा रही है. यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिवाली और छठ पूजा से पहले जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी, विक्रमशिला, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस और अमृत भारत जैसी ट्रेनों में टिकटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं. तेजस में 16 से 19 अक्टूबर तक टिकट रिग्रेट हो चुका है. 

यह भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?

20 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से इस दिन सिर्फ वेटिंग टिकट मिल रहा है. 21 को भी वेटिंग है लेकिन जैसे ही छठ पूजा करीब आ रही है. टिकटें तेजी से रिग्रेट दिखाने लगी हैं. 22 से 25 अक्टूबर तक तो पूरी तरह से बुकिंग बंद हो चुकी है. यहां रिग्रेट का मतलब है कि टिकट बुक करने का कोई विकल्प बचा ही नहीं है. 

चलाई जाएंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें 

त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस बार कुल 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. नॉर्दर्न रेलवे में पिछले साल 3198 स्पेशल ट्रिप चलाई गई थीं. लेकिन इस बार संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. जिसमें नई दिल्ली से ज्यादा ट्रेनों को चलाने की प्लानिंग की जा रही है. इसके साथ ही इस बार वंदे भारत स्लीपर कोच भी शामिल किए जाने की तैयारी हो रही है. जिसे सितंबर से शुरू किया जा सकता है. इन व्यवस्थाओं से त्योहारों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: त्योहारों से पहले यात्रियों को झटका, गोरखधाम-हमसफर समेत एनईआर की 63 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 26 के रास्ते बदले

छठ के लिए क्या है स्टेटस?

छठ पूजा के लिए इस बार ट्रेन टिकटों की स्थिति काफी मुश्किल हो गई है. आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्लीपर और एसी किसी भी क्लास में वेटिंग टिकट तक मौजूद नहीं है. पटना की ओर जाने वाली संपूर्ण क्रांति और गरीब रथ में भी यही हाल है. इन ट्रेनों में भी 25 अक्टूबर तक सभी सीटें फुल हैं.

कुछ ट्रेनों में 26 अक्टूबर को वेटिंग टिकट मिल रहा है. लेकिन 27 अक्टूबर को छठ का शाम का अर्घ्य है. ऐसे में उस वक्त पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों के पास तत्काल बुकिंग का ही एक ऑप्शन नजर आ रहा है. हालांकि वहां भी कंफर्म सीट मिलना टेढी खीर है. 

यह भी पढ़ें: इस तारीख से मिलेंगे लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपये, इन महिलाओं के खाते में आएगी रकम