केंद्र सरकार जहां महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. तो वहीं अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाकार उन्हें आर्थिक मदद देने का काम कर रही हैं. हरियाणा में भी महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान किया गया था.
इस योजना के तहत मिलने वाले 2100 रुपये को लेकर लंबे समय से महिलाओं में सवाल था. आखिरकार सरकार ने साफ कर दिया है कि यह राशि किस तारीख से उनके खातों में डाली जाएगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इसकी आधिकारिक जानकारी खुद दी है. चलिए बताते हैं किस दिन से मिलेगा हरियाणा की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ.
25 सितंबर से योजना शुरू
हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत देते हुए लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर 2025 से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इस योजना को लागू किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा है. हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इन 7 रूट पर चलेंगी 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें, पैसेंजर्स को टिकट मिलना होगा आसान
इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों तरह की महिलाएं शामिल रहेंगी. सरकार ने कहा है कि रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे. मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है और इसे महिलाओं की आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
इन महिलाओं को ही मिलेंगे पैसे
लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो सरकार की ओर से तय की गई पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि अगर महिला अविवाहित है तो उसे कम से कम 15 साल से हरियाणा की नागरिक होना जरूरी है. वहीं विवाहित महिलाओं के लिए शर्त है कि वे खुद और उनके पति दोनों पिछले 15 साल से हरियाणा के निवासी हों.
यह भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?
खास बात यह है कि एक परिवार से जितनी भी महिलाएं पात्र होंगी. उन सभी को योजना का लाभ मिलेग. इस पर कोई सीमा तय नहीं की गई है. हालांकि अगर किसी महिला को राज्य की पहले से चल रही 9 योजनाओं में से किसी का लाभ मिल रहा है और वह 2100 रुपये से अधिक राशि पा रही है. तो वह इस योजना के दायरे में नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: त्योहारों से पहले यात्रियों को झटका, गोरखधाम-हमसफर समेत एनईआर की 63 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 26 के रास्ते बदले