IRCTC Vietnam Tour Package: अगर आप इंटरनेशन ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन आपके लिए एक शानदार पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत 9 जनवरी से की जा रही है. IRCTC इस पैकेज के तहत वियतनाम लेकर जाएगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम WINTER SPECIAL VIETNAM WAVES EX-KOLKATA रखा है. आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में पूरी डिटेल... 


आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको 6 रात और 7 दिनों के लिए घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC आपको वियतनाम के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर भ्रमण कराएगी. कोलकाता एयरपोर्ट आप वियतनाम के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे और यह अगले दिन वियतनाम पहुंच जाएंगे. इस पैकेज के तहत रुकने का ​किराया, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी. रुकने की व्यवस्था तीन स्टार होटल में की जाएगी. 


कितना देना होगा किराया 


वियतनाम टूर पैकेज के तहत अगर आप सिर्फ सिंगल के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 1 लाख 2 हजार 900 रुपये देना होगा. वहीं दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 82 हजार रुपये देना होगा. अगर तीन लोगों के लिए बुकिंग कराया जा रहा है, तो 81 हजार 800 रुपये प्रति व्यक्ति जार्च देना होगा. बच्चे के लिए बेड के साथ 66 हजार 400 रुपये और बिना बेड के 62 हजार 400 रुपये का भुगतान करना होगा. 


क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं 


IRCTC की ओर से पेश किए गए इस पैकेज के तहत भ्रमण करने वाले को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. इसमें आपको होटल में रुकने की व्यवस्था के साथ ही टूरिस्ट प्लेस पर ले जाने के लिए वाहन, गाइड, ब्रेकफास्ट और भोजन की व्यस्था कराई जाएगी. टूर का समय समाप्त होने पर आपको कोलकाता वापस पहुंचा दिया जाएगा. 


कहां पर करा सकते हैं बुकिंग 


अगर कोई यात्री इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहता है तो वह IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकता है. यहां आपको अपने टूर के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी और पेमेंट करने के बाद टिकट बुक किया जाएगा. वहीं अगर आपको इस पैकेज से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप 8595904072, 8595938067 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें


Hydrogen Trains: भारत में इसी साल चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, 160kmph की हो सकती है रफ्तार, जानिए रूट्स और खासियत