Stunt Viral Video: इन दिनों लगातार बढ़ती ठंड के बीच कुछ युवाओं के सिर पर स्टंट का खुमार छाते देखा जा रहा है. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया पर दुनिया को अपने करतब से हैरान करने वाले युवा स्टंट परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे भी सिरफिरे युवा शामिल हैं जो स्टंट के दौरान खुद को खतरे में डालने के साथ ही दूसरे की भी जान के लिए घातक साबित हो सकते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही सिरफिरे नौजवान शख्स उत्तर प्रदेश के कानपुर में नजर आया. दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को व्यस्त सड़क पर खतरनाक स्टंट करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते देखा गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोतीझील के पास शूट किया गया है. वीडियो में एक शख्स को बाइक चलाते देखा जा रहा है, वहीं स्टंट कर रहा शख्स बाइक पर पीछे की सीट पर खड़ा नजर आ रहा है.






सड़क पर किया स्टंट


वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही पुलिस को इसे नजरअंदाज करने की बात कह रहे हैं. अंकित सिंह नाम के एक युवक ने वीडियो को शेयर कर बताया कि कानपुर के मोतीझील  के पास युवक को स्टंट करते देखा गया इस दौरान पुलिस ने स्टंटमैन के युवक को नजरअंदाज कर दिया और उसे रोकने की कोशिश नहीं की. फिलहाल अभी तक इस सबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.


वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो में एक शख्स बाइक की पिछली सीट पर खड़ा नजर आ रहा है. वहीं एक अन्य शख्स बाइक को चलाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके सामने से निकल रही कार को उन्होंने लगभग टक्कर मार ही दी थी. वहीं वीडियो में युवकों की बाइक को एक पुलिस चौकी को पार करते भी देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां कुछ यूजर्स युवकों के स्टंट करने के साहस की सराहना कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस तरह से अपराधियों को हल्के में लेने के लिए राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग