IRCTC Tourism Package News: देश के 135 से अधिक शहरों में आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने नेटवर्क के जरिए किफायती रेटों पर होटल उपलब्ध करा रहा है. किसी सफर के दौरान अगर आप कंफर्ट जोन में आराम करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी होटल टूरिज्म की वेबसाइट से विभिन्न होटलों में किफायती रूम की खोजबीन कर सकते हैं. 600 रुपये प्रतिदिन से लेकर हर कैटेगरी के रूम की लिस्ट अधिकांश शहरों में मिल जाएगी. इसके साथ ही थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों के रूम अपनी रेंज के हिसाब से भी चुन सकते हैं.


अक्सर लोगों का किसी न किसी काम के जरिए या एग्जाम आदि के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर जाना लगा रहता है. भीड़भाड़ वाले माहौल में अक्सर कई शहरों के अंदर होटल ढूंढने में समय के साथ रुपयों की भी बर्बादी हो जाती है.


किसी होटल में कुछ समस्या है तो कोई होटल पसंद नहीं आने पर यह मेहनत बेकार ही रहती है. ऐसे में बिना मेहनत किए www.hotal.irctctourism.com  वेबसाइट के जरिए आकर्षक रेटों में होटल के रूम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉगइन करके इनकी बुकिंग भी करा सकते हैं. इसके बाद निर्धारित समय पर चेक इन और चेक आउट कर लीजिए. जो आपके लिए काफी सहूलियत भरा रहेगा.


इस तरह करें बुकिंग


www.hotal.irctctourism.com वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आप शहर के हिसाब से होटल देख सकते है. इस वेबसाइट पर आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग वाली आईडी और उसका पासवर्ड ही काम करता है. अगर लॉग इन आईडी नहीं है तो रजिस्टर करके क्रिएट कर सकते हैं.


होटल के रेट को कम-ज्यादा करने के लिए प्राइस रेंज का ऑप्शन भी मिलता है. जो होटल पसंद आ रहा है. उसके बारे में हर जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी. उसके रूम तक के फोटो देखने को मिलेंगे. डेट आदि डालने के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.


होटल में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी भरकर कंटीन्यू पर क्लिक करें. एक तरफ बुकिंग प्राइस और जीएसटी प्राइस शो हो रहे हैं. अगर इसे ही बुक कराना चाहते हैं तो सबमिट कर दें. इसके बाद भुगतान के लिए नई विंडो खुल जाएगी. यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट के जरिए होटल बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: ट्रेन या रेलवे परिसर में गुटखा खाकर थूका या फिर पी शराब तो लगेगा इतने रुपए का जुर्माना, पढ़ें जरूरी बात


Indian Railway: चलती ट्रेन में कैसे चेक कर सकते हैं खाली सीट? Berth Status पता लगाने की यह रही जानकारी