Shehnaaz Gill Song: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्मी पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैंस खासा उत्सुक हैं. वहीं शहनाज गिल इन दिनों अपने सिंगिंग वीडियोज भी जमकर शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने 'चलो ले चलें' गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था तो अब 'ले डूबा' गाना गाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां फैंस सना पर जमकर प्यार लुटा रह हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी उनके चाहने वाले याद कर रहे हैं. 


शहनाज गिल का सामने आया नया वीडियो:


'ले डूबा' गाना रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' का है. ये एक रोमांटिक गाना है जिसे यकीनन शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को महसूस करते हुए गा रही हैं. शहनाज जब कभी भी इस तरह के वीडियो शेयर करती हैं लोगों के जहन में सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ताजा हो जाती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बेशक सिडनाज की जोड़ी टूट गई लेकिन फैंस आज भी इस खूबसूरत जोड़ी को भूल नहीं पाए हैं. 






किसी का भाई किसी की जान से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू:


शहनाज गिल इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं जिसे देखने के लिए उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान, शहनाज गिल के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. 


शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. 'बिग बॉस' से शहनाज को देशभर में पहचान हासिल हुई. इसी शो से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग उनकी जोड़ी बनी थी जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया. 


ये भी पढ़ें: 


Brahmastra: थिएटर्स में पहुंची करण जौहर की ब्रह्मास्त्र, उधर विवेक अग्निहोत्री ने 'कॉफी क्लब' पर दिया बड़ा बयान


Jay Bhanushali ने पत्नी Mahhi Vij के साथ पूरे किए 12 साल, फैमिली फोटो शेयर कर लिखी ये बात