पीएम किसान योजना 20वीं किस्त से पहले करना है आवेदन? इन कागजों का कर लें जुगाड़
देशभर में बहुत से किसान आज भी खेती के जरिए बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाते. यही वजह है कि सरकार किसानों को सीधा आर्थिक फायदा देती है. भारत सरकार ने इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है.
सरकार ने साल 2018 में योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए किसानों को सालाना 6000 दिए जाते हैं. जोगी हर-चार महीने बाद 2000 की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. योजना की अब तक 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
अब योजना में लाभ ले रहे हैं. किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. अगर आपने भी अब तक योजना में लाभ के लिए आवेदन नहीं किया है तो फिर आप 20वीं किस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट तैयार करके रखने होंगे.
आपको बता दें आपके आधार कार्ड में बिल्कुल सही जानकारी दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावा आपके बैंक खाते की जानकारी सही दर्ज होनी चाहिए. नहीं तो फिर आपको लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए यह जानकारी सही होनी चाहिए.
इसके अलावा आपकी जमीन के दस्तावेज भी बिल्कुल सही होने चाहिए. जमीन आपका नाम पर होनी चाहिए तभी आपको लाभ मिल पाएगा. योजना में लाभ के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है.
योजना में सबसे जरूरी चीज है ई केवाईसी. अगर आपको लाभ लेना है. तो सरकार की ओर से ई केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसीलिए जो भी किसान इस योजना में लाभ लेना चाहते हैं. तो उसे ई केवाईसी भी करवाना जरूरी है.