Train Cancelled News: भारतीय रेलवे के जरिए भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें भी चलाई जाती है. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए अगर किसी को ज्यादा दूरी का सफर करना होता है. तो वह ट्रेन के जरिए ही सफर करना पसंद करता है. लेकिन कई बार ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. 

भारतीय रेलवे अलग-अलग कारणों से कई बार कई अलग-अलग रूट की ट्रेनें कैंसिल कर देती है. मई के इस महीने में भी ऐसा ही हुआ है. रेलवे ने तकरीबन 14 ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी जाने वाले हैं सफर पर तो चेक कर लें इन ट्रेनों की जानकारी. 

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कैंसिल की ट्रेनें

हाल ही में रेलवे से हासिल हुए जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस मंडल से होकरा जाने वाली कुल 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें जहां 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. रेलवे ने बताया कि  19 से 25 मई तक  6 ट्रेनें  शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी.

 

यह भी पढ़ें:  इस दिन से शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, ये है रजिस्ट्रेशन से लेकर तैयारियों तक की पूरी जानकारी

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • 20 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू समेत कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

यह भी पढ़ें: एक लाख से कम है सैलरी और खरीदना चाहते हैं घर? जान लीजिए कम से कम कितने महीने का होना चाहिए इमरजेंसी फंड

इन ट्रेनों के बदले रूट

  • टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 25 मई को चांडिल, गुंडलविहार, मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक चलाई जाएगी.
  • 25 मई को  ट्रेन नंबर 18627 और ट्रेन नंबर 118628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होते हुए चलाया जाएगा.

यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

  • 20 मई को ट्रेन नंबर 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू का परिचालन (अप और डाउन) गरबेटा स्टेशन तक होगा.
  • 20 मई को ट्रेन संख्यानंबर18023/18024 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक होगा.
  • 19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक होगा.

यह भी पढ़ें: ITR फाइलिंग के लिए पैन का आधार से लिंक होना जरूरी, मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें चेक करने का तरीका