Emergency Fund: जिंदगी में कब कैसी स्थिति आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसीलिए हमेशा इमरजेंसी के लिए तैयार रहना सही रहता है. कब आपको किस काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए. तो ऐसी स्थिति में आपके काम आती हैं. आपके द्वारा की गई सेविंग्स. बहुत कम होता है कि ऐसे मौका पर कोई रिश्तेदार कोई दोस्त आपके काम आए. इसलिए जिंदगी में कठिन वक्त के लिए आपको हमेशा ही एक इमरजेंसी फंड तैयार करके रखना चाहिए.
बहुत से लोगों के पास खुद का घर नहीं होता. नौकरी करने के दौरान वह लोग घर खरीदने की प्लानिंग भी करते हैं. अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है और आप घर खरीदना चाहते हैं. तो फिर आपके पास कितने महीने का इमरजेंसी फंड होना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं इस बारे मे पूरी जानकारी.
1 लाख से कम की सैलरी पर जरूरी इतना इमरजेंसी फंड
जिंदगी की अनिश्चितताओं में आपको हमेशा अपने आप को मुश्किलों से बचने के लिए तैयार करके चलना चाहिए. कई बार आपकी जिंदगी में ऐसी मुश्किल आ जाती हैं. जहां आपके पास इनकम का सोर्स नहीं होता. लेकिन पास खर्च बहुत होते हैं. ऐसे मौके पर काम आता है इमरजेंसी फंड. यह वह फंड होता है मुश्किल वक्त में जब आपके जाॅब नहीं रहती या फिर कोई बड़ा खर्चा एकदम से आ जाता है. या कहीं अचानक से बहुत से पैसे देने पड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: FIR दर्ज करने से मना कर रही पुलिस, जन लीजिए अपने कानूनी अधिकार
अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है. मान लीजिए 70 हजार है. तो आपके पास कम से कम 4.2 लाख रुपये का इमरजेंसी फंड होना चाहिए. आपको बता दें किसी की भी सैलरी के 6 महीने बराबर के पैसों को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए. वहीं अगर आप घर भी खरीदना चाहते हैं. तो फिर आपका इमरजेंसी फंड 6 महीने के बजाय 9 से 12 महीने का होना चाहिए. क्योंकि अगर घर लोन पर लिया है. तो ईमआई आपके घर की ईमएआई भी चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: ITR फाइलिंग के लिए पैन का आधार से लिंक होना जरूरी, मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें चेक करने का तरीका
कैसे तैयार करें इमरजेंसी फंड?
इमरजेंसी फंड तैयार करना बहुत मुश्किल काम नहीं होता है. आप अपनी सैलरी का एक तय हिस्सा यानी 10 से 20% हिस्सा इमरजेंसी फंड में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप हर महीने इसके लिए एक एसआईपी भी कर सकते हैं. अगर आपको कोई बोनस मिल रहा है. या आपको कहीं से एक साथ पैसे आए हैं. उन्हें भी आप सीधे इमरजेंसी फंड में जमा कर सकते हैं. ध्यान रहे इमरजेंसी फंड ऐसा फंड होना चाहिए जरूरत पड़ने पर आप तुरंत इस्तेमाल कर सकें. ऐसा ना हो कि आपको इमरजेंसी फंड में पड़े पैसों को एक्सेस करने में समय लग जाए.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना: महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 5000 रुपए, चेक कर लें अपना नाम