Kailash Mansarovar Yatra 2025: हिंदू धर्म में बहुत सी धार्मिक यात्राओं को काफी महत्व दिया जाता है. जिनमें वैष्णो देवी की यात्रा,  चार धाम यात्रा और मानसरोवर यात्रा का काफी महत्व है. साल 2019 में कोविड महामारी के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा को बंद कर दिया गया था. लेकिन इस साल अगले महीने यानी जून में एक बार फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने जा रही है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रा के लिए भारत चीन सीमा पर तैयारी चल रही हैं. और रास्ते को ठीक किया जा रहा है नाथुला में भी इसके लिए निर्माण कार्य किया जा रहे हैं. जिनमें यात्रियों की सहूलियत के लिए व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है. चलिए बताते हैं कहां तक पहुंची है तैयारी और किस तरह करवा सकते हैं. आप यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन. 

तैयारियां आखिरी स्टेज में

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला में निर्माण कार्य किया जा रहे हैं. जिनमें यात्रियों के लिए दो केंद्र बनाए जा रहे हैं. पहला 10000 फीट की ऊंचाई पर दूसरा 14000 फीट की ऊंचाई पर होगा. इन दोनों  केंद्रों में दो पांच बेड वाली बिल्डिंग्स होंगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा केंद्र होगा, रसोई होगी और जरूरी सुविधाएं महुैया करवाई जाएंगी. आपको बता दें इन केंद्रों में 50-60 लोगों के रहने का इंतजाम किया जा सकेगा. कुछ ही दिनों में इनकी तैयारियां भी पूरी हो जाएंगी.

इस दिन से शुरू होगी यात्रा 

कोविड महामारी के कारण बंद हुई कैलाश मानसरोवर की यात्रा इस साल 30 जून 2025 से शुरू होने जा रही है. इस साल शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर की यात्रा में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. जैसे कि श्रद्धालुओं को इस बार यात्रा के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. तो इसके साथ ही यात्रा पूरा करने में इस बार ज्यादा समय भी लगेगा आपको बता दें अबतक कैलाश मानसरोवर की यात्रा में 20-21 दिन लगते थे. लेकिन इस बार 23 दिन में यह यात्रा पूरी की जाएगी. जिसमें श्रद्धालु को भारत में ज्यादा और तिब्बत में कम समय बिताएंगे. 

 

यह भी पढ़ें: ITR फाइलिंग के लिए पैन का आधार से लिंक होना जरूरी, मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें चेक करने का तरीका

चुकाने होंगे यात्रा के लिए ज्यादा रुपये

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए साल 2019 के कंपेयर में यात्रियों को साल 2025 में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. उत्तराखंड के लिपुलेख से यात्रा करने पर इस बार हर एक श्रद्धालु को 1.84 लाख रुपए खर्च करने होंगे. जिसमें 95000 चीन की फीस होगी. आपको बता दें 2019 तक इस यात्रा के लिए 1.35 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे.  जिसमें 77 हजार रुपए चीन की फीस थी वहीं अगर कोई याद श्रद्धालु नाथुला से यात्रा करेगा तो इस यात्रा के लिए उसे कल 2.84 लाख रुपये खर्च करने होंगे. जिसमें से 2.05 लाख रुपए चीन की फीस होगी. 

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना: महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 5000 रुपए, चेक कर लें अपना नाम

ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अगर आप कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बनाई गई विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kmy.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास पासपोर्ट और फिटनेस सर्टिफिकेट होना जरूरी है. आपको बता दें इस साल के रजिस्ट्रेशन क्लोज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: एक लाख से कम है सैलरी और खरीदना चाहते हैं घर? जान लीजिए कम से कम कितने महीने का होना चाहिए इमरजेंसी फंड