Documents Needed For Passport: दुनिया के किसी भी नागरिक को अगर एक देश से दूसरे देश जाना है. तो उसके लिए पासपोर्ट जरूरी होता है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश की यात्रा नहीं कर पाएंगे. पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भारत में काफी कठिन होती है. 


इसके लिए बहुत से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. तो साथ ही पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है. लेकिन इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस भी जाना पड़ता है. इसके लिए कुछ अहम दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैंं. 


इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत


भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देता होता है. इसके बाद आपको अपना फार्म और कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर पासपोर्ट दफ्तर जाना पड़ता है. जिम आपको एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ का सर्टिफिकेट. फोटो आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स चहिए होते हैं. 


एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल, रेंट एग्रीमेंट या अपने बैंक अकाउंट की पासबुक लगा सकते हैं.  तो वहीं फोटो आईडी प्रूफ के लिए आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और वोटर कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं. 


कितने दिन में बन जाता है पासपोर्ट?


अक्सर लोगों के मन में पासपोर्ट बनवाने को लेकर यह सवाल आता है कि पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरे होने में कितने दिन लगते हैं. तो बता दें पासपोर्ट बनवाने में नॉर्मली 30 से 45 दिन लग जाते हैं.  अगर किसी को जल्दी पासपोर्ट चाहिए.


तो वह तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकता है. तत्काल पासपोर्ट 1 से 2 हफ्ते के भीतर बनकर आ जाता है. सामान्य पासपोर्ट के लिए जहां 1500 से 2000 रुपये लगते हैं. तो वहीं तत्काल पासपोर्ट में आपको तकरीबन 3500 रुपये फीस लगती है.  


यह भी पढ़ें: अगर याद नहीं आधार कार्ड से कौन सा नंबर है लिंक, तो इस तरह कर सकते हैं पता