Arvinder Singh Lovely Resignation: लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उनकी इस्तीफे पर पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चोपड़ा ने उनके इस फैसले पर रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'उनके इस्तीफे से मैं शॉक्ड हूं.'

  सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस से  नहीं. इतने बड़े पद से इस्तीफा देना सामान्य बात नहीं है. 


इस बीच खबर यह है कि अपने इस्तीफे को लेकर अरविंदर सिंह लवली आज अपराहृन चार बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. फिलहाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उन्होंने सभी को सकते में डाल दिया है. लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के बीच कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में उन सियासी कारणों का भी उल्लेख किया है, जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा दिया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पार्टी आलाकमान ने अगस्त 2023 में नियुक्त किया था. 


 




गठबंधन के फैसले से पार्टी के नेता नाराज


दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के अनुसार दिल्ली कांग्रेस का संगठन लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थी. आप कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया, जो संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं था.


इसलिए दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा 


अरविंदर सिंह लवली ने इस बात का भी जिक्र किया है कि दिल्ली कांग्रेस में गठबंधन की वजह से उत्पन्न असंतोष की स्थिति से पार पाने के लिए मेरे पास यही सबसे ​बेहतर विकल्प था. ऐसा करने से दिल्ली कांग्रेस में जारी अन्तर्कलह को रोकना संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि आज तक एआईसीसी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने दिल्ली इकाई में जारी अशांति को शांत करने के लिए मुझसे कोई बात नहीं की. मैं, अपने स्तर पर पार्टी को एकजुट बनाए रखने के लिए हर निराश नेता और पार्टी कैडर से संपर्क कर रहा हूं.


Arvinder Singh Resign: 'उनकी पीड़ा...', अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या कुछ बोले संदीप दीक्षित?