आपने अक्सर सड़कों पर दौड़ती हुई गाड़ियां देखी होगी. कुछ महंगी गाड़ियां कुछ सस्ती गाड़ियां तो कुछ लग्जरी गाड़ियां. इस बीच कभी-कभी आपकी नजरें गाड़ियों के नंबर प्लेट पर भी जाती होगी. कई नंबर प्लेट ऐसी होती है जो आप सोचते हैं यह कैसे हो गया. दरअसल ऐसे नंबर आसानी से नहीं मिलते. मन पसंद नंबर आसानी से नहीं मिलते. लोग महंगी गाड़ियां खरीदते हैं तो उनके लिए अपनी मनपसंद का नंबर भी खरीदते हैं. चलिए जानते हैं किस तरह से मिलता है गाड़ियों के लिए मनपसंद नंबर. क्या है इसके लिए प्रक्रिया.


आइए आपको बताते हैं. मार्केट में ऐसे बहुत से नंबर हैं जो कि लोगों को लुभाते हैं और इन्हें फैंसी नंबरों के नाम से जाना जाता है. ऐसे में एक फैंसी नंबर 0001 भी शुमार है जिसे लेने के लिए लोगों में होड़ लगी रहती है. यह ठीक उसी तरह से वीआईपी कैटेगरी का नंबर होता है जैसे फोन नंबरों में पाया जाता है. इस वीआईपी नंबरों को लेने का क्या रहता है प्रोसेस और कैसे मिलते हैं यह नंबर हम आपको बताएंगे. 


उत्तर प्रदेश में ऐसे चेक करें वीआईपी नंबर


सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर जाएं. यहां मेन मेनू में search number पर क्लिक करें.


इसके बाद अपने राज्य और आरटीओ का चुनाव करें. इसके बाद कैप्चा डालें और फिर उस फैन्सी नंबर के सिर्फ नंबर डालें जिसे आप लेना चाहते हैं. फिर Check Availability पर क्लिक करें. फिर नीचे आपको उसी नंबर से संबंधित सभी उपलब्ध नंबर्स मिल जाएंगे.


ऐसे करें फैंसी नंबर्स के लिए रजिस्ट्रेशन


1- सबसे पहले आपको https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर जाना होगा


2- फिर आपको लॉग इन करना होगा या रजिस्टर करना होगा. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन अप करें.


3- फिर मेन मेनू में जाकर user other services टैब पर क्लिक करें. इसके बाद search by number पर क्लिक करें.


4- इसके बाद वो नंबर सेलेक्ट करें और फिर ई ऑक्शन टैब पर क्लिक करें


5- अपना रिजर्व्ड नंबर चुनने के लिए नंबर सेलेक्शन पर क्लिक करें. फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.


6- फिर एक एप्लीकेशन को भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा.


7- अब आपको शुल्क भरना होगा और इसके बाद आपकी फीस रीसीट जनरेट हो जाएगी.


ऐसे लगाएं नंबर्स के लिए बोली


नंबर्स की बोली लगाने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml  पर जाना होगा.


इसके बाद लॉग इन करें और ऑक्शन सर्विस पर जाएं फिर bidding process पर क्लिक करें


इसके बाद यूनिक एक्नॉलेजमेंट नंबर को सिलेक्ट करें


इसके बाद आपको बोली लगा कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा


अगर आप इस ऑक्शन में बाजी मार लेते हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल पर पेमेंट का लिंक प्राप्त होगा


इसके बाद आपको पेमेंट करनी है और फिर आपको नंबर अलॉट कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: परिवार संग बनाएं असम और मेघालय जाने का प्लान, जानिए सारी डिटेल