15 अगस्त यानी देश की आजादी का दिन जिसे स्वतंत्रता दिवस भी कहा जाता है. इस खास मौके पर दिल्ली का लाल किला देशभक्ति के रंग में रंगा होता है और यहां भारी भीड़ जुटती है. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए और झंडा फहराने का नजारा देखने के लिए हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. यह बहुत से वीवीआईपी गेस्ट भी आते हैं. इसलिए इस दिन यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त होती है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर आने-जाने वाले की सख्ती से जांच करती हैं.
ऐसे में अगर आपके पास कुछ खास चीजें होंगी. तो उन्हें मौके पर ही जब्त किया जा सकता है और आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कई बार लोग अनजाने में अपने पर्स या बैग में ऐसी चीजें रख लेते हैं. जो प्रतिबंधित होती हैं. इसलिए अगर आप लाल किले पर 15 अगस्त को जाने की योजना बना रहे हैं. तो पहले से जान लें यह बातें.
लाल किले जाते वक्त इन चीजों को न रखें पर्स में
15 अगस्त को लाल किले जाने पर अपने पर्स या बैग में कुछ खास चीजें बिल्कुल न रखें. वरना मौके पर ही पुलिस इन्हें जब्त कर सकती है और आपको परेशानी हो सकती है. इनमें तेज धार वाले हथियार जैसे चाकू, ब्लेड, कैंची, धारदार चाभी-छल्ले शामिल हैं. पटाखे, माचिस, लाइटर, ज्वलनशील तरल पदार्थ और एरोसोल स्प्रे भी पूरी तरह बैन हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी हो गया ये डॉक्यूमेंट, जानें अब कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
सेल्फी स्टिक, ड्रोन, बड़े कैमरा ट्राइपॉड और म्यूज़िक स्पीकर जैसी चीजें भी एंट्री के समय रोक दी जाती हैं. पानी की बोतल और खाने-पीने का सामान भी चेकिंग के बाद ही ले जा सकते हैं. ऐसे में जाने से पहले अपने पर्स और बैग को अच्छी तरह चेक कर लें. ताकि सुरक्षा जांच के समय कोई दिक्कत न हो और आपका स्वतंत्रता दिवस का अनुभव खराब न हो.
यह भी पढ़ें: रात में इतने बजे के बाद टीटीई नहीं चेक कर सकता टिकट, जान लें अपने अधिकार
पुलिस इस वजह से कर सकती है गिरफ्तार
15 अगस्त को लाल किले पर सुरक्षा बहुत सख्त होती है. अगर आपके पास कोई बैन किया हुआ सामान मिल गया. तो पुलिस आपको तुरंत पकड़ सकती है. ऐसे में थाने ले जाकर पूछताछ की जा सकती है और मामला गंभीर हुआ तो गिरफ्तारी भी हो सकती है. कानून के मुताबिक हथियार, पटाखे, ज्वलनशील चीजें या कोई भी खतरनाक सामान वहां लाना अपराध है. चाहे आपने गलती से ही बैग में रख लिया हो, फिर भी यह नियम तोड़ना माना जाएगा. इसलिए वहां जाने से पहले अपने पर्स और बैग अच्छे से चेक कर लें. ताकि कोई परेशानी न हो और आपका दिन पुलिस स्टेशन में खराब न हो.
यह भी पढ़ें: क्या लिव-इन में पैदा हुए बच्चे को मिलता है पिता की प्रॉपर्टी में अधिकार, क्या है कानून?