Digilocker Service: जब कोई अपनी कार या बाइक से बाहर कहीं ट्रैवल करने जाता है. तो ऐसे में कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी होता है.  चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आफ सर्टिफिकेट, गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, गाड़ी का इंश्योरेंस. यह सब बेहद जरूरी दस्तावेज होते हैं जो ड्राइविंग कर रहे शख्स को अपने पास रखने होते हैं. 


बिना इनके अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपको पकड़ लिया तो फिर आप पर तगड़ा चालान किया जा सकता है. लेकिन हम आपको तरीका बता रहे हैं. जिससे आप बिना इन दस्तावेजों के सड़क पर चलेंगे. तब भी  ट्रैफिक पुलिस आपको नहीं पकड़ पाएगी. कैसे चलिए जानते हैं. 


इस नंबर पर  भेजें मैसेज आ जाएंगे दस्तावेज


अगर आप बिना दस्तावेजों के गाड़ी से सड़क पर ट्रेवल कर रहे हैं. तो आपको ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. अगर ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है. तो आपको सिर्फ एक नंबर पर मैसेज भेजना है और आपके पास आपके दस्तावेज आ जाएंगे. जी हां सरकार ने डिजिलॉकर की सर्विसेज को व्हाट्सएप पर भी शुरू किया है. 


इसके लिए आपको जारी किए गए आधिकारिक नंबर 90131515 पर नमस्ते, Hi या फिर डिजिलॉकर लिखकर भेजना है. इसके बाद डिजिलॉकर में मौजूद आपकी तमाम दस्तावेज आपके व्हाट्सएप पर आ जाएंगे जिन्हें आप ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं. 


डिजिलॉकर में दस्तावेजों का होना जरूरी


भारत के मिनिस्ट्री आफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट ने डिजिलॉकर को वैध मान्यता दी है. आप डिजिलॉकर में मौजूद दस्तावेजों को जरूरत पड़ने पर प्रमाण के तौर पर दिखा सकते हैं. लेकिन इसके लिए डिजिलॉकर में उन दस्तावेजों का होना जरूरी है. इसके लिए आपको फोन में डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना है. 


वहां अपना खाता बनाना है और उसमें अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है. इसके बाद कहीं भी जरूरत पड़ने पर आप डिजिलॉकर के इस्तेमाल से अपने दस्तावेजों को दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको हार्ड कॉपी लेकर ट्रैवल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


यह भी पढ़ें: किसी की मौत होने के बाद कैसे हटवा सकते हैं वोटर लिस्ट से नाम, क्या है प्रोसेस