LPG Cylinder in 500 Rupees: महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग की सुविधा दी है. आप सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर घर ला सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई अलग से चार्ज नहीं वसूला जाएगा. हालांकि 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर सभी को नहीं दिया जाएगा. 


राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना (Mukhyamantri Gas Cylinder Yojana) के तहत गरीब परिवारों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इससे बीपीएल कनेक्शन धारकों के अकाउंट में 610 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 410 रुपये की सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी. इस सब्सिडी से 750 करोड़ रुपये का सालाना भार सरकार के खजाने पर पड़ेगा. 


क्या करने पर मिलेंगे 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर 


अगर आप राजस्थान सरकार के निवासी है और बीपीएल या उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं तो आप भी 500 रपये में हर महीने गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं. सब्सिडी लेने के लिए धारकों को अपना बैंक अकाउंट जन आधार से लिंक कराना होगा. अगर कोई लिंक नहीं कराता है तो उसे लाभ नहीं दिया जाएगा. ये योजना 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. 


राज्य सरकार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से बीपीएल और उज्ज्वला योजना की सूची मांगी है. डेटा मिलने के बाद सब्सिडी के लिए आगे का प्रोसेस पूरा किया जाएगा. 


अकाउंट में आएगी सब्सिडी 


गैस कनेक्शन धारकों को सप्लायर से पूरे पैसे देकर ही रसोई गैस लेना होगा. इसके बाद राज्य सरकार योग्य कनेक्शन धारकों के अकाउंट में सब्सिडी की रकम भेजेगी, जिससे गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा. बता दें कि राजस्थान में 73 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें 69 लाख 20 हजार उज्ज्वला योजना और 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार के लाभार्थी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें  


Berojgari Bhatta: 12वीं पास युवाओं को हर महीने मिलेगा 2,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, जानिए कैसे करें आवेदन