Punjab News: रोजरेज केस में एक साल की सजा काटकर बाहर आए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सुर्खियों में बने हुए है. जहां जेल से बाहर निकलते ही सिद्धू ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला था. वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू मूसेवाला के घर उनके माता-पिता से मुलाकात के लिए जाने वाले है. सिद्धू के जेल के जाने के 9 दिन बाद ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जेल में होने की वजह से वो मूसेवाला के परिवार से नहीं मिल पाए थे.
सुरक्षा कम करने पर भी उठाए थे सवालजेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने को लेकर भी पंजाब सरकार पर सवाल उठाये थे. सिद्धू ने कहा था कि पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. आपको बता दें कि सिद्धू की सुरक्षा Z प्लस से Y कर दी गई है. रविवार को सिद्धू पूरा समय पटियाला में ही रहे. वो सिद्धू मूसेवाला के घर जाना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया, इस वजह से वो सोमवार यानि आज 1 बजे मूसा गांव पहुंचेगे. सिद्धू का मूसेवाला से खास लगाव था. मूसेवाला को राजनीति में लाने वाले नवजोत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ही थे.
सिद्धू ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोपनवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आने पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले कानून-व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा की जाती है. फिर उसे नियंत्रित करने की कोशिश. सिद्धू ने कहा था कि अगर आप पंजाब को कमजोर करते है तो खुद कमजोर हो जाएंगे. वहीं सिद्धू मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा था उन्होंने सीएम मान को अखबारी मुख्यमंत्री बताते हुए कानून-व्यवस्था तथा ऋण के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात