Berojgari Bhatta: 12वीं पास युवाओं को हर महीने मिलेगा 2,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, जानिए कैसे करें आवेदन
सरकार 12वीं पास युवाओं को हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी. ये योजना नए वित्त वर्ष 2024 के लिए एक अप्रैल से शुरू की जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में 250 करोड़ रुपये लाखों बेरोजगारों को देने के लिए प्रावधान किए हैं. ये भत्ता सिर्फ छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही दी जाएगी.
परिवार का एक ही व्यक्ति बेरोजगारी भत्ता का लाभ उठा सकता है. वहीं नौकरी छोड़ने वाले को ये भत्ता नहीं मिलेगा. डाॅक्टर, वकील और उच्च पदों पर तैनात परिवार का सदस्य होने पर, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने और टैक्स भरने वाला परिवार का सदस्य भत्ता का लाभ नहीं उठा सकता है.
किसी भी स्थिति में 2 साल से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा. एक साल में नौकरी लग जाती है तो भत्ता बंद हो जाएगा, वर्ना 1 साल और के लिए ये भत्ता बढ़ाया जाएगा. हर 6 महीने पर इस योजना के तहत जांच की जाएगी.
आवेदन करने वाले की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में रजिस्ट्रेशन दो वर्ष पुराना होना चाहिए. सालाना आय भी 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए exchange.cg.nic.in/exchange/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अब यहां पूरी जानकारी भरकर फाॅर्म सबमिट कर सकते हैं. फिर फाॅर्म को डाउनलोड कर रोजगार कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद जांच के बाद बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाएगा.