आजकल हर कोई फिट रहना चाहता है. खासकर महिलाएं भी अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो गई हैं, इसके लिए वह जिम, योगा सेंटर या स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर नियमित रूप से जाती हैं. हालांकि, इन जगहों पर सुविधाओं की कमी और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं भी सामने आती रहती हैं. कई जिम या फिटनेस सेंटर ऐसे होते हैं जहां ना तो महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम होता है और ना ही महिला ट्रेनर की व्यवस्था, इससे महिलाओं को कई बार असुरक्षा का सामना करना पड़ता है.
कुछ मामलों में तो महिलाओं के साथ छेड़छाड़, गलत तरीके से वीडियो बनाना जैसी गंभीर घटनाएं भी हुई हैं. इन समस्याओं को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब यूपी में चल रहे सभी जिम, योगा सेंटर और स्विमिंग पूल में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर किसी जिम में अभी भी ये सुविधाएं नहीं हैं या कोई महिला यौन उत्पीड़न का शिकार होती है, तो वह कहां और कैसे शिकायत कर सकती है.
कहां कर सकती हैं शिकायत?
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो सबसे पहले जिम के मालिक या मैनेजर से मिलकर बात करें. अगर जिम ऑनर या मैनेजर आपकी बात नहीं सुनता या कार्रवाई नहीं करता, तो आप राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत कर सकती हैं. इसकी शिकायत करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबसाइट पर जाएं, ऑनलाइन शिकायत भरें, अपनी समस्या और जिम का पूरा डिस्क्रिप्शन दें, यह आयोग आपकी पहचान गोपनीय रखेगा और मामले की जांच करवाएगा.
इसके अलावा अगर मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा है. जैसे गलत तरीके से छूना, आपत्तिजनक टिप्पणी, गलत रूप से वीडियो बनाना या अश्लील मैसेज भेजना तो आप केंद्र सरकार के SHe-Box पोर्टल पर शिकायत कर सकती हैं. इसके लिए shebox.nic.in वेबसाइट पर जाएं, शिकायत फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारी अपलोड करें. यह पोर्टल ऑनलाइन और सुरक्षित है, और आपकी शिकायत सीधे संबंधित विभाग तक पहुंचती है.
महिलाओं की सुरक्षा मामला
हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ के एक जिम ट्रेनर पर गंभीर टिप्पणी की, उस पर आरोप था कि उसने एक महिला की चुपके से अश्लील वीडियो बनाई और भेजी. कोर्ट ने कहा कि बिना महिला ट्रेनर और सुरक्षा उपायों के पुरुष ट्रेनर से महिलाओं को ट्रेनिंग दिलाना चिंता का विषय है. इससे साफ है कि अदालतें भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. आज के दौर में अपनी फिटनेस के लिए जिम जाना आम बात हो गई है, लेकिन उनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. अगर किसी जिम में महिला ट्रेनर या चेंजिंग रूम नहीं है, या वहां आपको असुरक्षित महसूस होता है तो आप कानूनी शिकायत भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : चोरी हो गया फोन तो तुरंत करें ये काम, घर लौटने खुद आयेगा चोर