हर दिन लाखों लोग देशभर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं. ऑफिस जाने वाले हो, घूमने वाले या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने वाले लोग, हर किसी को टोल टैक्स देना ही पड़ता है. अभी तक FASTag की मदद से लोगों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन हर बार यात्रा से पहले रिचार्ज कराना एक झंझट बन चुका था.

इस परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार ने फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत की है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू हो रहा है. अब सवाल उठता है कि क्या आपको ये पास मिलेगा या नहीं? कहीं ऐसा न हो कि आप लास्ट समय में इस सुविधा को लेना चाहें और कुछ जरूरी शर्तें पूरी न होने के कारण आपको परेशानी हो जाए. इसलिए, आइए जानते हैं कि आपको Fastag का एनुअल पास मिलेगा या नहीं, इसे कैसे चेक कर सकते हैं.

क्या है FASTag एनुअल पास?

FASTag Annual Pass एक प्रीपेड सुविधा है, जिसके तहत आप सिर्फ 3,000 रुपये देकर एक साल या 200 ट्रिप्स तक नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार रिचार्ज किए यात्रा कर सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए है. जैसे कार, जीप, वैन. इसका मकसद ये है कि जो लोग रोज हाईवे से आते-जाते हैं, उन्हें हर बार टोल के लिए परेशान न होना पड़े और उनका जेब खर्च भी कम हो.  

कैसे चेक करें कि आपको Fastag का एनुअल पास मिलेगा या नहीं?

1. आपका वाहन किस कैटेगरी का है - नॉन-कमर्शियल वाहनों या प्राइवेट यूज व्हीकल जैसे कार, जीप, वैन पर ये पास मिल सकता है, लेकिन कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक, बस, टैक्सी, लोडिंग वाहन आदि पर पास नहीं मिलेगा. अगर आपका वाहन प्राइवेट है, तो आप पास के लिए आगे बढ़ सकते हैं.

2. FASTag एक्टिव है या नहीं - FASTag एनुअल पास तभी मिलेगा जब FASTag एक्टिव हो, वाहन नंबर से जुड़ा हुआ हो और सही तरीके से कार पर इंस्टॉल किया गया हो. टोल प्लाजा से गुजरते वक्त FASTag स्कैन होना चाहिए. अगर नहीं होता, तो पहले FASTag को अपडेट करवाएं.

3. कौन सा रास्ता ज्यादा यूज करते है - यह पास सिर्फ NHAI और MoRTH (केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय) के तहत आने वाले टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा. जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक हाईवे, मुंबई-सूरत हाईवे, लेकिन यह पास राज्य हाईवे या नगर निगम टोल पर नहीं चलेगा जैसे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग. अगर आपकी डेली यात्रा केंद्र सरकार के अंदर आने वाले हाईवे पर होती है, तो ये पास आपके लिए फायदेमंद रहेगा

4. कितनी बार सफर करते हैं - अगर आप महीने में 15-20 बार से ज्यादा टोल प्लाजा क्रॉस करते हैं, तो यह पास आपके पैसे और समय दोनों की बचत करेगा. कम ट्रैवल करने वालों के लिए ये पास फायदेमंद नहीं होगा.

5. आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं या नहीं - पास खरीदते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें जैसे वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक्टिव FASTag ID, वैध मोबाइल नंबर और पेमेंट मोड.

ऑनलाइन कैसे खरीदें FASTag एनुअल पास?

1. NHAI की वेबसाइट, MoRTH की साइट या फिर राजमार्ग यात्रा ऐप पर जाएं

2. अपनी FASTag ID या वाहन नंबर से लॉगिन करें.

3. UPI या डिजिटल पेमेंट से 3,000 की पेमेंट करें.

4. आपको SMS के जरिए पास एक्टिवेशन की सूचना मिलेगी.

5. 15 अगस्त 2025 से पास चालू हो जाएगा, लेकिन पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक ही वैध होगा.

6. इसके अलावा पास नॉन-ट्रांसफरेबल और नॉन-रिफंडेबल है.

7. FASTag एनुअल पास एक्सपायर होने के बाद ऑटो-रिन्यू नहीं होगा, आपको दोबारा अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़े : 15 अगस्त पर इन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट पर रहेगी पाबंदी, सफर पर निकलने से पहले जान लें जरूरी बात