केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को एक महाशक्ति और विश्वगुरु बनाने की वकालत करते हुए गुरुवार (14 अगस्त 2025) को कहा कि अगर भारत हर क्षेत्र में मजबूत हो जाता है तो दुनिया निश्चित रूप से उसकी बात सुनेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नागपुर में राष्ट्र निर्माण समिति (सामाजिक संगठन) की तरफ से आयोजित ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘हम इस दिन को याद करते हैं क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत और पाकिस्तान देश दो हिस्सों में बंट गया था. हम सभी एक मिशन के रूप में स्वीकार करते हैं कि हमारे देश का विभाजन अस्वाभाविक था और एक दिन हमारा देश ‘अखंड’ हो जाएगा, यही संकल्प हम आज इस कार्यक्रम में लेते हैं.’’ उन्होंने भारत की विविधता में एकता और देश के सशस्त्र बलों की सराहना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोले नितिन गडकरीकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि ये सभी संकल्प हर भारतीय के प्रयासों से हासिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम हर क्षेत्र में मजबूत होंगे तो निश्चित रूप से दुनिया हमारी बात सुनेगी. जो लोग अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मजबूत हैं और जो कृषि और व्यापार में प्रगति कर रहे हैं तथा जिस देश के नागरिक देशभक्त और सुसंस्कृत हैं, वह देश ही विश्वगुरु बन सकता है.''

गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताईगडकरी ने लोगों के बीच अखंड भारत का विचार लाने के लिए राष्ट्र निर्माण समिति की प्रशंसा की.उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम अखंड भारत का संकल्प ले रहे हैं, तो हमें एक ऐसी महाशक्ति बनने का भी संकल्प लेना चाहिए जो प्रगतिशील, समृद्ध और शक्तिशाली हो. गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के महत्व पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें: 'पहलगाम हमले को नजरअंदाज नहीं कर सकते', जम्मू-कश्मीर में स्टेटहुड की मांग पर बोले CJI गवई