बिहार के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इसी बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखा बल्कि अधिकारियों से पूरी जानकारी भी ली. बिहार में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, 25 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.
कोसी, बागमती समेत कई नदियां उफान पर
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती समेत कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में गुरुवार को सीएम नीतीश बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान सीएम नीतीश ने बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ-साथ वैशाली जिले के राघोपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा और वैशाली जिले के मोकामा, बाढ़ और फतुहा टाल इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
बता दें कि बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार के निचले इलाकों में भी पानी घुस गया है. तीन हज़ार से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं. लगभग 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लोगों को बचने के लिए ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. ज़िला प्रशासन की टीम बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांट रही हैं.
नीतीश ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल भी बंद हैं. नीतीश कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही, बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य चलाने और जल्द से जल्द राहत राशि बांटने को भी कहा गया. इस दौरान हुई फसल क्षति के लिए किसानों के बीच राशि का भुगतान सुनिश्चित करने और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए गए ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा